A
Hindi News पैसा बिज़नेस श्रीलंका कंगाली की कगार पर, पेट्रोल डीजल के संकट के बाद अब बिजली कटौती की मार

श्रीलंका कंगाली की कगार पर, पेट्रोल डीजल के संकट के बाद अब बिजली कटौती की मार

अधिकारियों ने कहा कि 1996 के बाद यह पहली बार है, जब इतने समय तक बिजली कटौती हो रही है।

<p>Power Cuts</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Power Cuts

Highlights

  • श्रीलंका में बुधवार को करीब सात घंटे की बिजली कटौती की जा रही है
  • 1996 के बाद बाद पहला मौका है, जब इतने समय तक बिजली की कटौती
  • इस समय श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है

कोलंबो। श्रीलंका में बुधवार को करीब सात घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। यह 1996 के बाद बाद पहला मौका है, जब इतने समय तक बिजली की कटौती की जा रही है। इस समय श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। श्रीलंका में गंभीर विदेशी मुद्रा संकट है और सरकार ऊर्जा संयंत्रों का परिचालन जारी रखने के लिए आवश्यक ईंधन के आयात का खर्च उठाने की स्थिति में नहीं है। 

श्रीलंका में जन उपयोगी सेवाओं से जुड़े आयोग के शीर्ष अधिकारी जनाका रत्नायका ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिन में साढ़े पांच घंटे की और रात के वक्त दो घंटे की बिजली कटौती होगी।’’ अधिकारियों ने कहा कि 1996 के बाद यह पहली बार है, जब इतने समय तक बिजली कटौती हो रही है। 

ताप विद्युत संयंत्रों को संचालित करने के लिए आवश्यक ईंधन की यहां कमी है। वहीं ऊर्जा क्षेत्र के अधिकारियों के मुताबिक सूखे के हालात होने के कारण पनबिजली उत्पादन क्षमता भी काफी घट गई है। ऊर्जा मंत्री उदया गम्मानपिला ने कहा कि अभी जो ईंधन उपलब्ध है वह चार ही दिन तक ही चलेगा।

Latest Business News