A
Hindi News पैसा बिज़नेस Passport Online Apply: कैसे घर बैठे बनवा सकते हैं पासपोर्ट? जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Passport Online Apply: कैसे घर बैठे बनवा सकते हैं पासपोर्ट? जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Passport Online Apply Process: पासपोर्ट सेवा पोर्टल के जरिए आसानी से ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाया जा सकता है। इसका प्रोसेस हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

online passport- India TV Paisa Image Source : FILE आप ऑनलाइन पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

Passport Online Apply Process: विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है। आप इसके बिना किसी भी दूसरे देश नहीं जा सकते हैं। पासपोर्ट एक ऐसा दस्तावेज होता है जो विदेश में आपकी पहचान साबित करता है। आज के समय में पासपोर्ट बनवाना काफी आसान हो गया है। आप आसानी से इसे ऑनलाइन माध्यम से बनवा सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है।  ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के प्रोसेस के बारे में हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। 

पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज 

जन्मतिथि प्रामण के लिए 10वीं की मार्कशीट/जन्म प्रमाणपत्र/एसआईसी पॉलिसी बॉन्ड/पैनकार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस 
पते के लिए पानी का बिल/ राशन कार्ड/ पोस्टपेड मोबाइल बिल/ इलेक्ट्रिकसिटी बिल/आईटीआर/रेंट एग्रीमेंट/पासबुक

ई-फॉर्म के जरिए पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें? 

  • ई-फॉर्म के जरिए पासपोर्ट आवेदन करने के लिए आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पंजीकृत करना होगा। 
  • पंजीकरण के बाग आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। 
  • इसके बाद नए पासपोर्ट के लिए ई-फॉर्म डाउनलोड करें। 
  • डाउनलोड किए गए ई-फॉर्म को वेलिडेट करें और सेव बटन पर करें। इसके बाद एक एसएमएल फाइल क्रिएट हो जाएगी। 
  • इसके बाद आपको अपलोड ई-फॉर्म के जरिए एक्सएमएल फाइल को अपलोड करना होगा। 
  • फॉर्म को सफलतापूर्वक अपलोड करने के बाद आपको पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट को शेड्यूल करना है। यहां आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र का चुनाव करना होगा।    
  • अब आपको एसबीआई चालान के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना होगा। 
  • भुगतान के बाद प्रिंट आउट की प्रिंट ले लें। 
  • इसके बाद आपको ऑरिजनल दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होगा। 
  • इसके बाद आपका पोलिस वेरिफिकेशन होगा और नया पासपोर्ट आपको मिल जाएगा। 

Latest Business News