A
Hindi News पैसा बिज़नेस Petrol Diesel Price: लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए आज कितनी है कीमत

Petrol Diesel Price: लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए आज कितनी है कीमत

बीते 9 दिन में आठवी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं। बीते 9 दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में  5.60 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। 

Petrol Diesel Price- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Petrol Diesel Price

Highlights

  • लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
  • बीते 9 दिन में आठवीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई गईं
  • एसएमएस के जरिए चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट

Petrol Diesel Price on 30 March 2022: तेल कंपनियों की तरफ से बुधवार (30 मार्च, 2022) को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। बीते 9 दिन में आठवी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई हैं। बीते 9 दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में  5.60 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 101.01 रुपए प्रति लीटर और 92.27 रुपए प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 115.88 रुपए और 100.10 रुपए (क्रमशः 84 पैसे और 85 पैसे की वृद्धि) है।

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 106.69 रुपए (75 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96.76 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 110.52 रुपए (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 95.42 रुपए (80 पैसे की वृद्धि) है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Latest Business News