A
Hindi News पैसा बिज़नेस घर से निकलने पहले जान लें Petrol-Diesel के Rate, रात को ही आई थी बड़ी खबर

घर से निकलने पहले जान लें Petrol-Diesel के Rate, रात को ही आई थी बड़ी खबर

Petrol-Diesel Price: कल देर रात पेट्रोल-डीजल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई थी। तेल की कीमतों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है। आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्या है आइए जानते हैं।

Petrol-Diesel Rate Today- India TV Paisa Image Source : FILE Petrol-Diesel Rate Today

Petrol-Diesel Rate Today: दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है। पिछले महीने के दौरान पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में नियमित रूप से पेट्रोल का रेट बदलता रहता है। पेट्रोल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे संशोधन किया जाता है। यही हाल डीजल के रेट को लेकर भी है। आज देश की राजधानी में एक लीटर डीजल की कीमत 89.62 रुपये है। कल रात को पेट्रोल-डीजल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई थी। देश में सबसे ज्यादा खपत वाले ईंधन डीजल की मांग जून के पहले पखवाड़े में सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34.3 लाख टन रह गई है। इससे पहले कृषि क्षेत्र की मांग बढ़ने से डीजल की बिक्री अप्रैल में 6.7 प्रतिशत और मई में 9.3 प्रतिशत बढ़ी थी। मासिक आधार पर डीजल की बिक्री जून के पहले पखवाड़े में 3.4 प्रतिशत बढ़ी है। 

मासिक आधार पर बिक्री में  गिरावट 

1 से 15 मई के दौरान डीजल की बिक्री 33.1 लाख टन रही थी। पेट्रोल की बिक्री 1 से 15 जून तक सालाना आधार पर 5.7 प्रतिशत गिरावट के साथ 13 लाख टन रह गई। माह-दर-माह आधार पर इसकी बिक्री 3.8 प्रतिशत की दर से गिरी। पेट्रोल और डीजल की बिक्री औद्योगिक और कृषि गतिविधियां बढ़ने से मार्च के दूसरे पखवाड़े से बढ़ गई थी। लेकिन मानसून के आगमन ने तापमान गिरा दिया है और जून के पहले पखवाड़े में खेतों की सिंचाई के लिए डीजल जेनसेट का उपयोग कम होने और ट्रैक्टर-ट्रक में इनकी खपत घटने से डीजल की बिक्री में गिरावट आई है। 1 से 15 जून के दौरान पेट्रोल की खपत कोविड-19 महामारी में जून 2021 की तुलना में 44.2 प्रतिशत अधिक थी और महामारी-पूर्व 1 से 15 जून, 2019 की तुलना में 14.6 प्रतिशत अधिक थी। एक से 15 जून 2021 की तुलना में डीजल की खपत 38 प्रतिशत और जून 2019 के पहले पखवाड़े की तुलना में 8.8 प्रतिशत अधिक थी। 

देश में ईंधन की मांग पिछले कुछ महीने में बढ़ी थी 

विमानन क्षेत्र के लगातार सक्रिय रहने के साथ, हवाई अड्डों पर भारत में हवाई यात्रा का स्तर कोविड-पूर्व के स्तर के करीब पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार, विमान ईंधन (एटीएफ) की मांग जून के पहले पखवाड़े में सालाना आधार 2.6 प्रतिशत बढ़कर 2,90,000 टन हो गई। यह 1-15 जून 2021 के आंकड़ों से 148 प्रतिशत ज्यादा लेकिन 1-15 जून 2019 की तुलना में 6.8 प्रतिशत कम है। विमान ईंधन की मांग 1-15 मई 2023 के 3,01,900 टन से 3.9 प्रतिशत घटी है। 

Latest Business News