A
Hindi News पैसा बिज़नेस अगस्त में देश भर के पेट्रोल पंप पर क्यों घट गई लोगों की भीड़, सामने आए ये चौंकाने वाले आंकड़े

अगस्त में देश भर के पेट्रोल पंप पर क्यों घट गई लोगों की भीड़, सामने आए ये चौंकाने वाले आंकड़े

अगस्त के महीने में पेट्रोल और डीजल दोनों की डिमांड में कमी दर्ज की गई है। पेट्रोल की डिमांड करीब 8 प्रतिशत और डीजल की करीब 6 प्रतिशत मांग घटी है।

Petrol Pump- India TV Paisa Image Source : PTI Petrol Pump

देश के पेट्रोल पंपों पर वाहनों की कतारें इस महीने कम हो गई हैं। यह बात देश की तेल विपणन कंपनियों के ताजा आंकड़ों में सामने आई है। अगस्त के पहले 15 दिनों की बिक्री को लेकर सरकारी तेल कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो भारत में पेट्रोल और डीजल की खपत अगस्त के पहले पखवाड़े में घट गई है। कंपनियों का मानना है कि मानसून की वजह से आवाजाही प्रभावित होने तथा औद्योगिक गतिविधियों में सुस्ती की वजह से वाहन ईंधन की मांग में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है। बता दें कि जुलाई के पहले पखवाड़े में भी ईंधन की खपत में भारी गिरावट आई थी। हालांकि, दूसरे पखवाड़े में मांग कुछ सुधरी थी। हालांकि पिछले आंकड़ों को देखें तो आमतौर पर मानसून के चार माह के दौरान ईंधन की खपत कम रहती है। 

अगस्त में कितनी रही डीजल की बिक्री 

देश में सबसे अधिक इस्तेमाल वाले ईंधन डीजल की खपत एक से 15 अगस्त के दौरान 5.7 प्रतिशत घटकर 26.7 लाख टन रह गई है। मासिक आधार पर देखा जाए, तो डीजल की बिक्री में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। जुलाई के पहले पखवाड़े में डीजल की बिक्री 29.5 लाख टन रही थी। डीजल की बिक्री आमतौर पर मानसून के महीनों में गिर जाती है क्योंकि बारिश के कारण कृषि क्षेत्र की मांग घट जाती है। अप्रैल और मई में डीजल की खपत क्रमशः 6.7 प्रतिशत और 9.3 प्रतिशत बढ़ी थी। इसकी वजह यह है कि उस समय खेती के लिए डीजल की मांग में उछाल आया था। इसके अलावा गर्मी से बचाव के लिए वाहनों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बढ़ा था। हालांकि, मानसून के आगमन के बाद जून के दूसरे पखवाड़े से डीजल की मांग घटने लगी थी। 

पेट्रोल की मांग में भी 8 फीसदी की गिरावट 

पेट्रोल की मांग भी अगस्त के पहले 15 दिनों में पिछले साल की समान अवधि से आठ प्रतिशत घटकर 11.9 लाख टन रह गई है। जुलाई के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की खपत में 10.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी, लेकिन दूसरे पखवाड़े में बिक्री में सुधार आया था। आंकड़ों से पता चलता है कि मासिक आधार पर पेट्रोल की बिक्री 5.2 प्रतिशत घटी है। अगस्त के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की खपत कोविड महामारी से प्रभावित अवधि यानी 1-15 अगस्त, 2021 की तुलना में 20.6 प्रतिशत अधिक रही है। वहीं महामारी-पूर्व की अवधि यानी अगस्त, 2019 की तुलना में 25.6 प्रतिशत अधिक रही है। डीजल की खपत 1-15 अगस्त, 2021 की तुलना में 26 प्रतिशत और 1-15 अगस्त, 2019 की तुलना में 16.8 प्रतिशत अधिक रही है। 

विमान ईंधन की मांग में इजाफा 

हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे विमान ईंधन एटीएफ की मांग अगस्त के पहले पखवाड़े में 8.1 प्रतिशत बढ़कर 2,90,300 टन पर पहुंच गई है। अगस्त, 2021 के पहले पखवाड़े की तुलना में यह 66.7 प्रतिशत अधिक रही है। हालांकि, अगस्त, 2109 से यह 4.1 प्रतिशत कम है। मासिक आधार पर जेट ईंधन की बिक्री 2.1 प्रतिशत घटी है। एक से 15 जुलाई, 2023 के दौरान एटीएफ की बिक्री 2,96,500 टन रही थी। 

LPG की बढ़ी डिमांड 

रसोई गैस की बिक्री समीक्षाधीन अवधि में 3.7 प्रतिशत बढ़कर 12.1 लाख टन पर पहुंच गई। अगस्त, 2021 के पहले पखवाड़े की तुलना में यह 12 प्रतिशत तथा कोविड-पूर्व की अगस्त, 2019 की समान अवधि की तुलना में यह 11.2 प्रतिशत अधिक है। मासिक आधार पर एलपीजी की मांग दो प्रतिशत घटी है। जुलाई के पहले पखवाड़े में एलपीजी की बिक्री 12.3 लाख टन रही थी। 

Latest Business News