A
Hindi News पैसा बिज़नेस PM मोदी ने स्टार्टअप महाकुंभ में किया वादा, कहा- तीसरे कार्यकाल में भारत को बनाएंगे तीसरी बड़ी इकॉनमी

PM मोदी ने स्टार्टअप महाकुंभ में किया वादा, कहा- तीसरे कार्यकाल में भारत को बनाएंगे तीसरी बड़ी इकॉनमी

पीएम मोदी ने वादा किया कि वे अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप भारत की प्रगति में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

स्टार्टअप महाकुंभ- India TV Paisa Image Source : REUTERS स्टार्टअप महाकुंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को स्टार्टअप महाकुंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वादा किया कि वे अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने कहा, '25 लाख से अधिक स्टार्टअप और 110 यूनिकॉर्न के साथ भारत दुनिया के तीसरे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में उभरा है और सही निर्णयों के साथ एक विकसित राष्ट्र बनने का रोडमैप तैयार कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 'स्टार्टअप महाकुंभ' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम अब सिर्फ मेट्रो शहरों तक ही सीमित नहीं है, यह अब एक सामाजिक संस्कृति बन चुकी है।

भारत बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी इकॉनमी

इस मौके पर पीएम मोदी ने वादा किया कि वे अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप भारत की प्रगति में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, "स्टार्टअप इंडिया पहल ने नवीन विचारों को प्लेटफॉर्म दिया और उद्यमियों और उद्यमों को वित्त पोषण से जोड़ा।"

नौकरी लेने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बन रहे युवा

मोदी ने लोगों की बदलती मानसिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के युवाओं ने नौकरी की तलाश करने के बजाय नौकरी देने वाला बनने का रास्ता चुना है। उन्होंने कहा कि 45 प्रतिशत से अधिक भारतीय स्टार्टअप की कमान महिलाओं के पास है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण कर दिया है, लिहाजा इस क्षेत्र में साधन-संपन्न और वंचित का सिद्धांत काम नहीं कर सकता है। मोदी ने कहा कि अंतरिम बजट में अनुसंधान और नवाचार के लिए घोषित एक लाख करोड़ रुपये के कोष से उभरते सेक्टर्स को मदद मिलेगी।

Latest Business News