A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिका में फूटा महंगाई बम, फेडरल रिजर्व के प्रमुख पॉवेल बोले- इसी महीने बढ़ेंगी ब्याज दरें

अमेरिका में फूटा महंगाई बम, फेडरल रिजर्व के प्रमुख पॉवेल बोले- इसी महीने बढ़ेंगी ब्याज दरें

अमेरिका में मुद्रास्फीति के बढ़ते स्तर से परेशान फेडरल रिजर्व के इस कदम की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी।

<p>US Inflation</p>- India TV Paisa Image Source : AP US Inflation

Highlights

  • फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने इस महीने नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की
  • फेडरल रिजर्व की 15-16 मार्च को होने वाली है बैठक
  • अमेरिका में मुद्रास्फीति के बढ़ते स्तर से परेशान फेडरल रिजर्व

वाशिंगटन। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने इस महीने नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की बुधवार को घोषणा की। पॉवेल ने अमेरिकी संसद में दिए अपने बयान में कहा कि इस महीने से फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर देगा। 

अमेरिका में मुद्रास्फीति के बढ़ते स्तर से परेशान फेडरल रिजर्व के इस कदम की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। यह वर्ष 2018 के बाद फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का पहला मौका होगा। हालांकि पॉवेल ने इसका ज्यादा संकेत नहीं दिया कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कितनी तेजी से करेगा। 

फेडरल रिजर्व की 15-16 मार्च को होने वाली बैठक में मानक अल्पकालिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिए जाने की उम्मीद है।

Latest Business News