A
Hindi News पैसा बिज़नेस अरहर दाल की कीमत नहीं बढ़ेगी, सरकार ने दाम काबू में रखने करने के लिए उठाया यह बड़ा कदम

अरहर दाल की कीमत नहीं बढ़ेगी, सरकार ने दाम काबू में रखने करने के लिए उठाया यह बड़ा कदम

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के डाटा के मुताबिक 12 जनवरी को दिल्ली में अरहर दाल की कीमत 118 रुपये प्रति किलो रही। वहीं, 12 जुलाई को दिल्ली में अरहर दाल की कीमत प्रति किलो 100 रुपये थी।

अरहर दाल- India TV Paisa Image Source : FILE अरहर दाल

मौसम के कारण उत्पादन में संभावित कमी और 'विल्ट' रोग के कारण आने वाले समय में दालों की घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार इस साल (दिसंबर-नवंबर) में करीब 10 लाख टन अरहर दाल का आयात करेगी और इसकी बफर स्टॉक सीमा भी बढ़ाएगी। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। शीर्ष सूत्रों ने कहा कि 31 मार्च 2024 तक खुले लाइसेंस के जरिए दालों का आयात करने का भी फैसला किया गया है। सूत्रों ने कहा कि दालों के आयात के लिए सरकार ने कई देशों के साथ बातचीत शुरू कर दी है, दालों के निरीक्षण मानदंडों में भी ढील दी गई है। आपको बता दें कि सरकारी डाटा के मुताबिक बीते छह महीने में दाल की कीमतों में 10 फीसदी का उछाल आया है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी अरहर और उरद दाल की कीमतों में देखने को मिली है। आगे कीमत और नहीं बढ़े, इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है। 

इस साल अरहर दाल का उत्पादन कम रहने की आशंका 

रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट सचिव द्वारा बुलाई गई आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है। कृषि मंत्रालय के अनुमानों के अनुसार, अरहर का उत्पादन 2022-23 फसल वर्ष (जुलाई-जून) में पिछले वर्ष के 4.34 मिलियन टन से कम होकर 3.89 मिलियन टन रहने का अनुमान है। सूत्रों ने बताया कि मौसम की स्थिति और कर्नाटक के गुलबर्गा क्षेत्र में विल्ट नामक बीमारी के कारण अरहर दाल के उत्पादन में कमी हो सकती है, इसलिए सरकार ने इसे आयात करने की योजना बनाई है। अरहर की दाल मुख्य रूप से पूर्वी अफ्रीकी देशों और म्यांमार से आयात की जाती है।

अरहर दाल की कीमत 118 रुपये के पार 

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के डाटा के मुताबिक 12 जनवरी को दिल्ली में अरहर दाल की कीमत 118 रुपये प्रति किलो रही। वहीं, 12 जुलाई को दिल्ली में अरहर दाल की कीमत प्रति किलो 100 रुपये थी। आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा लोग अरहर दाल खाना पसंद करते हैं। आने वाले दिनों में उत्पाद घटने से कीमत में और तेजी आने की आशंका जताई गई थी। इसको देखते हुए सरकार ने आयात करने का फैसला किया है। 

Latest Business News