A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब नहीं रहेगा आपका कोई भी बिल पेंडिंग, RBI देने जा रहा है UPI यूजर्स को ये बड़ी सुविधा

अब नहीं रहेगा आपका कोई भी बिल पेंडिंग, RBI देने जा रहा है UPI यूजर्स को ये बड़ी सुविधा

RBI यूपीआई ग्राहको को एक बड़ी सुविधा देने जा रहा है। इसकी मदद से यूपीआई यूजर्स अपने पेंडिग बिल का भुगतान बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे। NCPI को जल्द ही इसके बारे में आदेश जारी किया जाएगा। इस खबर में जानिए, यह कैसे काम करेगा और इससे क्या फायदा होगा?

RBI देने जा रहा है UPI यूजर्स को ये बड़ी सुविधा- India TV Paisa Image Source : PTI RBI देने जा रहा है UPI यूजर्स को ये बड़ी सुविधा

UPI Payment: आज के समय में यूपीआई का इस्तेमाल स्मार्टफोन रखने वाला लगभग व्यक्ति करता है। 10 रुपये की खरीद से लेकर लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन भी यूपीआई के जरिए आसानी से हो जा रहा है। इतना ही नहीं जब भी कभी हमें इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाई-फाई बिल, रेंट या किसी तरह की EMI देनी होती है तब भी हम यूपीआई का इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन कई बार महीने के शुरुआत में सेव किए गए पैसे किसी कारणवश खर्च हो जाते हैं और जब बिल आता है तब हाथ खाली रहता है अब ऐसा नहीं होगा। RBI आपके अकाउंट में इस तरह की राशि को ब्लॉक करने की सुविधा देना जा रहा है।

क्या है मामला? 

लोगों को जल्दी ही होटल बुकिंग, पूंजी बाजार में शेयरों की खरीद-बिक्री जैसे विभिन्न लेन-देन के लिये यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये राशि अपने खाते में ‘ब्लॉक’ करने और भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को यूपीआई में कुछ राशि ‘ब्लॉक’ करने और उसे अलग-अलग कार्यों के लिये काटे जाने (सिंगल ब्लॉक एंड मल्टीपल डेबिट) की सुविधा देने की घोषणा की है। ग्राहक जब भी आवश्यक हो पैसा काटे जाने के लिए अपने बैंक खातों में धनराशि निर्धारित कर संबंधित इकाई के लिये भुगतान को तय कर सकते हैं।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही ये बात

केंद्रीय बैंक के अनुसार, इस व्यवस्था से ई-कॉमर्स और सिक्योरिटी में निवेश के लिये भुगतान आसान होगा। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि यूपीआई की क्षमता बढ़ाकर ग्राहकों को सेवाओं के एवज में भुगतान के लिये राशि अपने खाते में ‘ब्लॉक’ करने की सुविधा देने का निर्णय किया गया है। इससे ई-कॉमर्स और प्रतिभूतियों में निवेश को लेकर भुगतान सुगम होगा। इस व्यवस्था के तहत ग्राहकों को सेवाओं के एवज में भुगतान के लिये राशि अपने खाते में ‘ब्लॉक’ करने की सुविधा मिलेगी और जब भी आवश्यकता हो, संबंधित राशि खाते से काटी जा सकती है। 

सिंगल-ब्लॉक-एंड-सिंगल-डेबिट की मिलेगी सुविधा

बयान के अनुसार, इससे लेन-देन में भरोसा बढ़ेगा, क्योंकि कारोबारियों को समय पर भुगतान का भरोसा मिलेगा। वहीं वस्तु या सेवाएं मिलने तक राशि ग्राहक के खाते में पड़ी होगी। यूपीआई के जरिये फिलहाल निर्धारित समय पर होने वाले लेन-देन और ‘सिंगल-ब्लॉक-एंड-सिंगल-डेबिट’ की सुविधा है। मासिक आधार पर 70 लाख से अधिक ऑटो पेमेंट फैसिलिटी का प्रबंधन यूपीआई के जरिये हो रहा है। वहीं आधे से अधिक आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आवेदनों का प्रोसेसिंग यूपीआई में रकम ‘ब्लॉक’ करने की सुविधा से हो रहा है। 

जल्द ही जारी होगा निर्देश

आरबीआई ने कहा कि इस बारे में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को जल्दी ही निर्देश जारी किया जाएगा। दास ने भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) में सभी भुगतान और संग्रह शामिल कर इसका दायरा बढ़ाने की भी घोषणा की। अभी बीबीपीएस के पास अलग-अलग समय पर होने वाले भुगतान या व्यक्तियों को मिलने वाली राशि के भुगतान की सुविधा नहीं है, भले ही उसका भुगतान निश्चित समय पर करने की जरूरत क्यों न हो। दास ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप पेशेवर सेवा शुल्क भुगतान, शिक्षा शुल्क, कर भुगतान, किराया संग्रह इसके दायरे में नहीं है। दास ने कहा कि नई प्रणाली बीबीपीएस मंच को व्यक्तियों और व्यवसायों के व्यापक समूह के लिए सुलभ बनाएगी। इस संदर्भ में रिजर्व बैंक अलग से दिशानिर्देश जारी करेगा। 

Latest Business News