A
Hindi News पैसा बिज़नेस आरबीआई गर्वनर ने Cryptocurrency Ban पर कही बड़ी बात, करोड़ों लोगों को लग सकता है झटका

आरबीआई गर्वनर ने Cryptocurrency Ban पर कही बड़ी बात, करोड़ों लोगों को लग सकता है झटका

आरबीआई गवर्नर ने क्रिप्टोकरेंसी के भारत में बैन करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। इससे पहले भी एक बार इस तरह की जानकारी सामने आई थी। आइए यहां पूरी रिपोर्ट पढ़ते हैं।

आरबीआई गर्वनर ने Cryptocurrency Ban पर कही बड़ी बात- India TV Paisa Image Source : PTI आरबीआई गर्वनर ने Cryptocurrency Ban पर कही बड़ी बात

देश और दुनिया में आने जा रही मंदी की खबरों के बीच क्रिप्टोकरेंसी ने एक बार फिर नया चर्चा छेड़ दिया है। इस बार आरबीआई के गवर्नर ने इसे बैन करने को लेकर बड़ी बात कही है। शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को क्रिप्टो करेंसी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की अपनी अपील दोहराई है। 

क्रिप्टो 'जुआ के अलावा कुछ नहीं'

उन्होंने कहा कि क्रिप्टो 'जुआ के अलावा कुछ नहीं' है और उनका कथित 'मूल्य सिर्फ एक छलावा है।' इस तरह की मुद्राओं पर अपने विरोध को आगे बढ़ाने हुए और अन्य केंद्रीय बैंकों के मुकाबले बढ़त लेने के लिए आरबीआई ने हाल में ई-रुपये के रूप में अपनी डिजिटल मुद्रा (केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा) पेश की है। 

 क्रिप्टो पर पूर्ण प्रतिबंध की जरूरत 

एक कार्यक्रम में क्रिप्टो पर पूर्ण प्रतिबंध की जरूरत पर फिर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसका समर्थन करने वाले इसे एक संपत्ति या वित्तीय उत्पाद कहते हैं, लेकिन इसमें कोई अंतर्निहित मूल्य नहीं है और यहां तक कि एक ‘ट्यूलिप’ भी नहीं है। ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछली शताब्दी की शुरुआत में ट्यूलिप के फूल की मांग बहुत बढ़ गई थी और इसकी कीमत आसमान पर पहुंच गई। लोग किसी भी कीमत पर ट्यूलिप पाना चाहते थे। 

जुए के नियम बनाने पर दिया जाए जोर

गवर्नर ने कहा कि प्रत्येक संपत्ति, प्रत्येक वित्तीय उत्पाद में कुछ अंतर्निहित मूल्य होना चाहिए, लेकिन क्रिप्टो के मामले में कोई अंतर्निहित मूल्य नहीं है। एक ट्यूलिप भी नहीं है और क्रिप्टो के बाजार मूल्य में वृद्धि सिर्फ एक छलावा है। इसे बहुत स्पष्ट रूप से कहें तो यह जुआ है। हम अपने देश में जुए की अनुमति नहीं देते हैं, और यदि आप जुए की अनुमति देना चाहते हैं, तो इसे जुआ ही मानें और जुए के नियम निर्धारित करें। लेकिन यह स्पष्ट रहे कि क्रिप्टो एक वित्तीय उत्पाद नहीं है।

Latest Business News