A
Hindi News पैसा बिज़नेस PNB और ICICI बैंक ने की बड़ी चूक, रिजर्व बैंक ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

PNB और ICICI बैंक ने की बड़ी चूक, रिजर्व बैंक ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि उसने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के निगरानी मूल्यांकन को लेकर सांविधिक जांच-पड़ताल की थी।

<p>PNB और ICICI बैंक ने की बड़ी...- India TV Paisa Image Source : FILE PNB और ICICI बैंक ने की बड़ी चूक, रिजर्व बैंक ने लगाया करोड़ों का जुर्माना 

Highlights

  • पंजाब नेशनल बैंक पर 1.8 करोड़ रुपये का जुर्माना
  • आईसीआईसीआई बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना
  • यह जांच-पड़ताल 31 मार्च, 2019 को वित्तीय स्थिति के संदर्भ में की गयी थी

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि उसने नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर पंजाब नेशनल बैंक पर 1.8 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि उसने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के निगरानी मूल्यांकन को लेकर सांविधिक जांच-पड़ताल की थी। यह जांच-पड़तान 31 मार्च, 2019 को वित्तीय स्थिति के संदर्भ में की गयी थी। जांच के दौरान और विभिन्न दस्तावेजों पर गौर करने के बाद आरबीआई ने पाया कि पीएनबी के गिरवी रखे शेयर के संबंध में उसके प्रावधानों का उल्लंघन किया। 

वहीं आईसीआईसीआई के मामले में आरबीआई ने कहा कि उसे बैंक की 31 मार्च, 2019 की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में निगरानी मूल्यांकन को लेकर सांवधिक जांच-पड़ताल की थी। जांच में आरबीआई ने पाया कि बचत खातों में न्यूनतम राशि नहीं रखने के लिए शुल्क लगाने से संबंधित निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। 

Latest Business News