A
Hindi News पैसा बिज़नेस SBI ने Home loan पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत की, नई दरें आज से लागू

SBI ने Home loan पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत की, नई दरें आज से लागू

पहले यह दर 7.05 प्रतिशत थी। बैंक ईबीएलआर के ऊपर ऋण जोखिम प्रीमियम भी जोड़ते हैं।

<p>Sbi</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Sbi

SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने आवास ऋण पर न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत कर दी है। नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद कई बैंकों ने ऋण पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। मई में भी केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में ‘अचानक’ 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की थी। एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, बैंक ने अपनी ब्राह्य बेंचमार्क आधारित ऋण दर (ईबीएलआर) को बढ़ाकर न्यूनतम 7.55 प्रतिशत कर दिया है। 

पहले यह दर 7.05 प्रतिशत थी

पहले यह दर 7.05 प्रतिशत थी। बैंक ईबीएलआर के ऊपर ऋण जोखिम प्रीमियम भी जोड़ते हैं। बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को 0.20 प्रतिशत बढ़ाया है, जो 15 जून से लागू है। 

Latest Business News