A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोवोवैक्स को मंजूरी के बाद सीरम इंस्टीट्यूट के CEO पूनावाला का बयान, जानिए भारत को कैसे मिलेगा फायदा?

कोवोवैक्स को मंजूरी के बाद सीरम इंस्टीट्यूट के CEO पूनावाला का बयान, जानिए भारत को कैसे मिलेगा फायदा?

सीडीएससीओ ने SII के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवोवैक्स’ और बायोलॉजिकल ई कम्पनी के टीके ‘कोर्बेवैक्स’ को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति दे दी है।

<p>कोवोवैक्स को मंजूरी...- India TV Paisa Image Source : PTI कोवोवैक्स को मंजूरी के बाद सीरम इंस्टीट्यूट के CEO पूनावाला का बयान, जानिए भारत को कैसे मिलेगा फायदा?

Highlights

  • ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के टीके ‘कोवोवैक्स’ को मंजूरी मिल गई है
  • टीका देश की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने विकसित की है
  • बायोलॉजिकल ई के टीके ‘कोर्बेवैक्स’ को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति

नयी दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के टीके ‘कोवोवैक्स’ को मंजूरी मिल गई है। यह टीका देश की प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने विकसित की है। टीके को मंजूरी मिलने के बाद सीआईआई ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के टीके ‘कोवोवैक्स’ को मंजूरी मिलने से पूरे भारत के साथ ही टीकाकरण की रफ्तार तेज होगी। 

एसआईआई के सीईओ अदर पूनावाला ने एक बयान में कहा, ‘‘डीसीजीआई द्वारा कोवोवैक्स को मिली मंजूरी से भारत और निम्न तथा मध्यम आय वर्ग के देशों में टीकाकरण के हमारे प्रयासों में मजबूती आएगी। हमें गर्व है कि 90 प्रतिशत असर के साथ हम अत्यधिक प्रभावी प्रोटीन आधारित कोविड-19 वैक्सीन मुहैया करा रहे हैं।’’ 

इन दो टीकों को मिली मंजूरी

भारत की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को व्यापक करते हुए केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने एसआईआई के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवोवैक्स’ और बायोलॉजिकल ई कम्पनी के टीके ‘कोर्बेवैक्स’ को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति दे दी है। 

मंडविया बोले 'मुबारक हो भारत'

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) द्वारा ‘कोवोवैक्स’ और ‘कोर्बेवैक्स’ को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति देने की सिफारिश किए जाने के एक दिन बाद यह घोषणा की। मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘मुबारक हो भारत। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करते हुए, केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने एक दिन में तीन स्वीकृति दी हैं। कोवोवैक्स, कोर्बेवैक्स टीके और दवा ‘मोलनुपिराविर’ को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति दे दी है।’’ 

देश में अब कोरोना के 8 टीके

इस मंजूरी के साथ, देश में आपात स्थिति में उपयोग होने वाले कोविड-19 रोधी टीकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। उन्होंने कहा कि कोवोवैक्स का निर्माण पुणे के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ में ही किया जाएगा। 

Latest Business News