A
Hindi News पैसा बिज़नेस शिवराज ने MP में पैसा लगाने के लिए दिया "बुलडोजर" का उदाहरण? ये रही वजह

शिवराज ने MP में पैसा लगाने के लिए दिया "बुलडोजर" का उदाहरण? ये रही वजह

चौहान ने कहा, ‘‘जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था तब चंबल में डाकू होते थे और मुंबई में उन पर फिल्में बनती थीं। मैंनें मुंबईवालों का काम छीन लिया क्योंकि डाकुओं का या तो सफाया कर दिया गया या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया या वे जेल में बंद हैं।’’

Shivraj Singh Chouhan- India TV Paisa Image Source : FILE Shivraj Singh Chouhan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्योगों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश में उन्हें असामाजिक तत्वों से किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि वे प्रदेश सरकार की बुलडोजर के जरिए की जाने वाली कार्रवाई से खौफ खाते हैं। 

उद्योग मंडल सीआईआई और मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में निवेश अवसरों पर यहां एक सत्र का आयोजन किया जिसमें चौहान ने कहा कि उनके राज्य में कारोबार के लिहाज से सबसे अनुकूल माहौल है। 

चौहान ने कहा, ‘‘जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था तब चंबल में डाकू होते थे और मुंबई में उन पर फिल्में बनती थीं। मैंनें मुंबईवालों का काम छीन लिया क्योंकि डाकुओं का या तो सफाया कर दिया गया या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया या वे जेल में बंद हैं।’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने कहा कि मध्य प्रदेश में या तो डाकू रह सकते हैं या फिर शिवराज सिंह चौहान, एक वक्त में दोनों नहीं रह सकते बस मुद्दा हल हो गया।’’ उन्होंने कहा कि नक्सलवाद और सिमी के नेटवर्क को भी राज्य से खत्म कर दिया गया। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अब कोई गुंडागर्दी नहीं है। अगर कोई गुंडागर्दी या दबंगई करता है तो मामा का बुलडोजर सीधा पहुंच जाता है। तो अब ऐसा कोई डर नहीं है कि कोई आपको (व्यवसायियों को) परेशान करेगा।’’ 

उन्होंने उद्योगों से राज्य में निवेश करने का अनुरोध करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कारोबारियों के लिए सबसे अनुकूल माहौल है। राज्य में व्यवसायों के लिए बुहतायत में सस्ती भूमि है और कुशल मानव संसाधन भी हैं, यहां उद्योगों को सस्ती बिजली दी जाती है। चौहान ने कहा कि उनकी नीतियां निवेशकों के हित में है और वह खुद हर सोमवार को निवेशकों से मुलाकात करते हैं।

Latest Business News