A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्पैम कॉल से हैं परेशान तो बोलिए टाटा, गूगल दे रहा आपके इस समस्या का समाधान

स्पैम कॉल से हैं परेशान तो बोलिए टाटा, गूगल दे रहा आपके इस समस्या का समाधान

यूजर्स कई बार अनवांटेड कॉल से परेशान हो जाते हैं। अब इस समस्या का समाधान गूगल देने जा रहा है। उसने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो इसके बारे में जानकारी देगा।

स्पैम कॉल से हैं परेशान तो बोलिए टाटा, गूगल करेगा मदद- India TV Paisa Image Source : FILE स्पैम कॉल से हैं परेशान तो बोलिए टाटा, गूगल करेगा मदद

कई बार ना चाहते हुए भी गैरजरूरी कॉल्स मोबाइल पर आते रहते हैं। उसे बंद करने के लिए एक नंबर को ब्लॉक करते हैं तब तक दूसरे नंबर से कॉल आ जाता है। इसी समस्या का समाधान करने के लिए गूगल ने एक नए फीचर की घोषणा की है। वह अपनी टेलीफोन सेवा गूगल वॉयस के लिए एक 'संदिग्ध स्पैम कॉलर' लेबल जारी कर रहा है, जो यूजर्स को स्पैम कॉल के बारे में चेतावनी देगा। 

नया लेबल ऐसे करेगा काम

कंपनी ने गुरुवार को वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉगपोस्ट में कहा कि लेबल यूजर्स को अनवॉन्टेड कॉल और संभावित हानिकारक घोटालों से बचाने में मदद करेगा। नया लेबल इनकमिंग कॉल स्क्रीन और यूजर्स के कॉल हिस्ट्री में दिखाई देगा। गूगल ने कहा, "कंपनी उसी एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कर यह निर्धारण करती है जो गूगल के कॉलिंग इकोसिस्टम में हर महीने अरबों स्पैम कॉल की पहचान करती है।"

स्पैम कॉल की पुष्टि करने का विकल्प

यूजर्स के पास संदिग्ध स्पैम कॉल की पुष्टि करने का विकल्प होता है, जिसके द्वारा उस नंबर से भविष्य की कॉल सीधे वॉयसमेल पर जाएंगी या वे 'एक लेबल किए गए कॉल को स्पैम नहीं के रूप में चिह्नित कर सकते हैं, जिसके बाद उस नंबर के लिए संदिग्ध स्पैम लेबल फिर कभी प्रदर्शित नहीं होता है।'

फीचर का एडमिन कंट्रोल नहीं

इस फीचर का एडमिन कंट्रोल नहीं है और यह सभी गूगल वॉयस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस बीच, पिछले हफ्ते एक बेहतर कॉलिंग अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से, कंपनी ने गूगल वॉयस में एक नया 'इंटेलिजेंट नेटवर्क स्विचिंग' फीचर शुरू किया था, जो सेलुलर डेटा सेवा और वाई-फाई के बीच चल रही कॉल को स्वचालित रूप से स्विच कर देगा।

Latest Business News