A
Hindi News पैसा बिज़नेस Stock Market में गिरावट के बावजूद ये 10 शेयर अपने 52वीक हाई के करीब, विशेषज्ञ लगा रहें बंपर रिटर्न का अनुमान

Stock Market में गिरावट के बावजूद ये 10 शेयर अपने 52वीक हाई के करीब, विशेषज्ञ लगा रहें बंपर रिटर्न का अनुमान

आईआईएफएल सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बाताया कि मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर हमेशा निवेशकों को फायदा कराते हैं।

<p>Stock Market</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

Highlights

  • शेयर मार्केट में लगातार गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान
  • अच्छी कंपनियों के शेयरों में 40 फीसदी तक गिरावट आई
  • कई कंपनी के शेयर में इस टूटते बाजार में भी तेजी
Stock Market ने इस साल अब तक निवेशकों को निराश किया है। कोरोना के बाद महंगाई बढ़ने और दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दर में इजाफा करने से बाजार का मूड खराब हुआ है। इसके असर भारतीय बाजार पर हुआ है। विदेशी निवेशक लगातार अपना पैसा यहां से निकाल रहे हैं। इसके चलते ब्लू चिप कंपनियों के शेयर में भी बिकवाली देखने को मिली है। कई अच्छी कंपनी के शेयर अपने 52वीक हाई से करीब 40 फीसदी तक टूट चुके हैं। हालांकि, इस बीच कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो अपने मजबूत कारोबार के दम पर निवेशकों की पहली पसंद बनी हुईं हैं। इसके चलते उनके शेयर इस गिरते बाजार में भी 52वीक हाई के करीब पहुंच गए हैं। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इन कंपनियों के शेयरों में आगे भी तेजी बनी रह सकती है। बाजार में जब तेजी आएगी तो ये शेयर निवेशकों को बंपर रिटर्न दे सकते हैं। 
 
कंपनी     आज का भाव  52वीक हाई का भाव 
M&M  1029.00 रुपये  1057.95 रुपये
Coromandel Int.  956.55 रुपये 983.95 रुपये
HAL  1858.35 रुपये 1941.55 रुपये
Aether Industries Ltd.  796.95 रुपये 833.80 रुपये
Elgi Equipments  402.75 रुपये 422.30 रुपये
ITC  265.25 रुपये 282.35 रुपये
GHCL  643.55 रुपये  686.90 रुपये
EID Parry  537.55 रुपये 576.00 रुपये
Mahindra Lifespace  405.90 रुपये 435.50 रुपये
TVS Motor  754.95 रुपये 813.95 रुपये

मजबूत फंडामेंटल कंपनी में निवेश हमेशा फायदेमंद 

 
आईआईएफएल सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बाताया कि मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर हमेशा निवेशकों को फायदा कराते हैं। अगर, किसी कंपनी के शेयर टूटते बाजार में गिरने के बाजाय रुका या तेजी दिखा रहा है तो यह साबित होता है कि उस कंपनी में दम है। निवेशकों को उस कंपनी के कारोबारी मॉडल पर भरोसा है। ऐसे कई शेयर हैं जो इस टूटते बाजार में तेजी दिखा रहे हैं। ऐसे में निवेशक उन कंपनियों के बारे में रिसर्च कर निवेश कर सकते हैं। हालांकि, कोई भी फैसला पूरी समझदारी और विशेषज्ञों के सलाह के बाद ही लें। 

Latest Business News