A
Hindi News पैसा बिज़नेस LIC पेंशन फंड के इन 5 स्टॉक ने 10 साल में दिया 700% तक रिटर्न, क्या आपके पास है ये शेयर

LIC पेंशन फंड के इन 5 स्टॉक ने 10 साल में दिया 700% तक रिटर्न, क्या आपके पास है ये शेयर

31 जनवरी, 2024 तक, एलआईसी पेंशन फंड स्कीम की शीर्ष पांच होल्डिंग्स का सामूहिक रूप से पोर्टफोलियो का 33.5 प्रतिशत हिस्सा है। इन होल्डिंग्स में इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।

LIC- India TV Paisa Image Source : FILE एलआईसी

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) ग्राहकों के पास अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर विभिन्न पेंशन फंड प्रबंधकों और निवेश विकल्प चुनने का विकल्प है। वर्तमान में देश में दस पेंशन फंड कार्यरत हैं। इनमें 7 निजी पेंशन प्रबंधक, एक्सिस पेंशन फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ पेंशन, एचडीएफसी पेंशन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पेंशन, कोटक महिंद्रा पेंशन, मैक्स लाइफ पेंशन और टाटा पेंशन मैनेजमेंट है। इसके अलावा, तीन सरकारी स्वामित्व वाले पेंशन प्रबंधक हैं: एलआईसी पेंशन, यूटीआई पेंशन, और एसबीआई पेंशन प्रबंधन। 31 जनवरी, 2024 तक, एलआईसी पेंशन फंड स्कीम की शीर्ष पांच होल्डिंग्स का सामूहिक रूप से पोर्टफोलियो का 33.5 प्रतिशत हिस्सा है। इन होल्डिंग्स में इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। आपको बता दें कि एलआईसी पेंशन में शामिल टॉप 5 स्टॉक्स ने पिछले 10 साल में 700% तक रिटर्न दिया है। 

एचडीएफसी बैंक

फरवरी 2014 में, एचडीएफसी बैंक के शेयर का मूल्य 333.75 रुपये पर था। आज स्टॉक का मूल्य 1,421.65 रुपये है। इस तरह पिछले 10 सालों में इस  स्टॉक ने 327% का बंपर रिटर्न दिया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज 

फरवरी 2014 में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव ₹370.89 था। आज शेयर का भाव 2,987.05 रुपये है। इस तरह पिछले 10 वर्षों के दौरान, स्टॉक ने 701% का शानदार रिटर्न दिया है।

आईसीआईसीआई बैंक 

फरवरी 2014 में, स्टॉक का भाव ₹189.76 था। आज स्टॉक का भाव 1,061.30 रुपये है। इस तरह पिछले 10 वर्षों की अवधि में, स्टॉक ने 461% का रिटर्न दिया है।

इन्फोसिस 

फरवरी 2014 में, स्टॉक का भाव ₹468.96 था। आज स्टॉक का भाव 1,678.65 रुपये पर है। इस तरह पिछले 10 वर्षों की अवधि में, स्टॉक ने 258% का बंपर रिटर्न दिया है।

लार्सन एंड टुब्रो 

फरवरी 2014 में, स्टॉक का भाव ₹662 था। आज शेयर का भाव 3,397.50 रुपये पर पहुंच गया है। इस तरह पिछले 10 वर्षों की अवधि में, स्टॉक ने 408% का उत्कृष्ट रिटर्न हासिल किया है।

Latest Business News