A
Hindi News पैसा बिज़नेस टमाटर ही नहीं! भिन्डी, लौकी, शिमला मिर्च समेत इन फूड आइटम्स के दाम में बेतहाशा वृद्धि से बिगड़ा रसोई का बजट

टमाटर ही नहीं! भिन्डी, लौकी, शिमला मिर्च समेत इन फूड आइटम्स के दाम में बेतहाशा वृद्धि से बिगड़ा रसोई का बजट

देश के ज्यादातर राज्यों में अधिकांश सब्जियों के भाव 100 रुपये के पार पहुंच गई है। मंडी के दुकानदारों का कहना है कि सब्जियों में महंगाई की वजह बारिश है।

Prices of most vegetables cross Rs 100- India TV Paisa Image Source : FILE अधिकांश सब्जियों के भाव 100 रुपये के पार

देशभर में टमाटर की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी खूब सुर्खियां बटोर रही है। आपको बता दें कि देश के कई शहरों में टमाटर की कीमत 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। हलांकि, सरकारी प्रयासों के बाद इसमें कमी आई है लेकिन अभी भी यह 100 रुपये प्रति किलो के पार ही है। नोएडा की बात करें तो यहां के ज्यादातर एरिया में टमाटर के भाव 160 रुपये प्रति किलो के पार ही है। हलांकि, ऐसा नहीं है कि सिर्फ टमाटर की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी से आम गृहणियों के रसोई का बजट बिगड़ा है। धनिया, अदरक, लहसुन, बीन्स, सेब, दूसरे फल और यहां तक कि मिर्च जैसी प्रमुख वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के चलते उपभोक्ताओं को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। 

  • अदरक: मौजूदा भाव-250-300 रुपये/किलो, जून महीने में भाव-100 से 120 रुपये/किलो
  • टमाटर: मौजूदा भाव-250-150 रुपये/किलो, जून महीने में भाव-20 से 30 रुपये/किलो
  • धनिया: मौजूदा भाव-200-220 रुपये/किलो, जून महीने में भाव-60 से 80 रुपये/किलो
  • लहसुन: मौजूदा भाव-200 रुपये/किलो, जून महीने में भाव-70 से 80 रुपये/किलो
  • शिमला मिर्च: मौजूदा भाव-160 रुपये/किलो, जून महीने में भाव-24 से 50 रुपये/किलो
  • मिर्च: मौजूदा भाव-120 से 100 रुपये/किलो, जून महीने में भाव-40 से 50 रुपये/किलो
  • बैंगन: मौजूदा भाव-100 रुपये/किलो, जून महीने में भाव-30 से 40 रुपये/किलो
  • भिन्डी: मौजूदा भाव-60 से 80 रुपये/किलो, जून महीने में भाव-40 से 50 रुपये/किलो
  • लौकी: मौजूदा भाव-60 से 80 रुपये/किलो, जून महीने में भाव-20 से 30 रुपये/किलो

अधिकांश सब्जियों के भाव 100 रुपये के पार

देश के ज्यादातर राज्यों में अधिकांश सब्जियों के भाव 100 रुपये के पार पहुंच गई है। मंडी के दुकानदारों का कहना है कि सब्जियों में महंगाई की वजह बारिश है। इसके चलते मंडी में अवक कम हो गई है। इससे अधिकांश सब्जियों के दाम में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। सब्जियों के अलावा मसाले के दाम में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। जीरा का भाव 700 रुपये के पार पहुंच गया है। वहीं सेब दो महीने पहले तक 1200 रुपये से 1500 रुपये बॉक्स बिक रहा था। अब वह बढ़कर 2200 रुपये पहुंच गया है। रेहड़ी-पटरी वाले 200 रुपये से 300 रुपये प्रति​ किलो बेच रहे हैं। 

Latest Business News