A
Hindi News पैसा बिज़नेस UIDAI ने आधार की सत्यता पता करने के लिए कई तरीके बताएं, आप भी जरूर जानें

UIDAI ने आधार की सत्यता पता करने के लिए कई तरीके बताएं, आप भी जरूर जानें

ऑफलाइन माध्यम के जरिये आधार कार्ड के क्यूआर कोड से जानकारी सत्यापित की जा सकती है।

<p>aadhar</p>- India TV Paisa Image Source : FILE aadhar

Highlights

  • आधार कार्ड की वैधता को सत्यापित करने के मुद्दे से अक्सर संगठन जुझते हैं
  • ‘माईआधार डॉट यूआईडीएआई डॉट इन’ पर जाकर सत्यापित किया जा सकता है
  • ऐप स्टोर पर उपलब्ध ‘आधार क्यूआर स्कैनर’ ऐप द्वारा पढ़ा जा सकता है

UIDAI: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बुधवार को कहा कि आधार की वैधता (सत्यता) का पता करने के कई तरीके उपलब्ध हैं। यूआईडीएआई ने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से आधार की वैधता का पता आसानी से लगाया जा सकता है। यूआईडीएआई ने कहा कि आधार कार्ड की वैधता को सत्यापित करने के मुद्दे से अक्सर विभिन्न संगठन जुझते हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण ने ऐसा करने के कई तरीके भी बताए। 

ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं पता 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि ऑनलाइन माध्यम के जरिये आधार कार्डधारक की उम्र, लिंग, राज्य और मोबाइल के अंतिम तीन अंक के बारे में ‘माईआधार डॉट यूआईडीएआई डॉट इन’ पर जाकर सत्यापित किया जा सकता है। 

ऑफलाइन इस तरह करें पता 

विज्ञप्ति में कहा गया कि ऑफलाइन माध्यम के जरिये आधार कार्ड के क्यूआर कोड से जानकारी सत्यापित की जा सकती है। भले ही आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ की गई हो, लेकिन क्यूआर कोड की जानकारी सुरक्षित है। क्यूआर कोड को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध ‘आधार क्यूआर स्कैनर’ ऐप द्वारा पढ़ा जा सकता है। 

Latest Business News