A
Hindi News पैसा बिज़नेस Vodafone Idea FPO: खुल गया वोडाफोन आइडिया का एफपीओ, जानिए जीएमपी से लेकर सभी डिटेल

Vodafone Idea FPO: खुल गया वोडाफोन आइडिया का एफपीओ, जानिए जीएमपी से लेकर सभी डिटेल

Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया का एफपीओ आम निवेशकों के लिए 22 अप्रैल तक खुला रहेगा। नए शेयरों की लिस्टिंग 25 अप्रैल को होगी।

VI FPO- India TV Paisa Image Source : FILE VI FPO

Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया का एफपीओ से गुरुवार (18 अप्रैल) से आम निवेशकों के लिए खुल गया है। इस एफपीओ में निवेश करने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल है। इस एफपीओ का प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये तय किया गया है, जो कि इसके मार्केट प्राइस से 2 रुपये प्रति शेयर कम है। 

वोडाफोन आइडिया एफपीओ की मुख्य बातें

  1. वोडाफोन आइडिया एफपीओ में प्राइस बैंड 10 रुपये से लेकर 11 रुपये तय किया गया है। 
  2. वोडाफोन आइडिया एफपीओ सोमवार (22 अप्रैल) तक खुला रहेगा। 
  3. इसका अलॉटमेंट 23 अप्रैल को होगा। 
  4. कंपनी इस एफपीओ के जरिए 18,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाएगी। 
  5. इस एफपीओ में लॉट साइज 1,298 शेयर रखा गया है। एफपीओ में भाग लेने के लिए कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा। 
  6. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इस कंपनी का ऑफिशियल रजिस्ट्ररार बनाया गया है। 
  7. इस एफपीओ की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर होगी। 
  8. वोडाफोन आइडिया एफपीओ टी+3 लिस्टिंग के कारण 25 अप्रैल को लिस्ट होगा। 

वोडाफोन आइडिया का शेयर 

एफपीओ के कारण कंपनी को पैसा मिलने की वजह से वोडफोन आइडिया के शेयर को लेकर सकारात्मक रुझान बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक एनएसई पर वोडाफोन आइडिया का शेयर 13.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था। दिन के कारोबार के दौरान इसने 13.50 रुपये का इंड्राडे हाई छुआ। 

वोडाफोन आइडिया का जीएमपी

पब्लिक इश्यू के जीएमपी पर निगाह रखने वाली वेबसाइट इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया का जीएमपी 1.70 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। जीएमपी में बाजार की परिस्थितियों के मुताबिक बदलाव आता रहता है। 

(नोट: ये आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। निवेश ये जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार से राय जरूर लें)

Latest Business News