A
Hindi News पैसा बिज़नेस Aadhaar नंबर के बिना कराना चाहते हैं KYC, अपनाएं ये आसान तरीका

Aadhaar नंबर के बिना कराना चाहते हैं KYC, अपनाएं ये आसान तरीका

Aadhaar: आप केवाईसी एक्सएमएल फाइल जिप फ्रॉमेट के जरिए आसानी से आधार नंबर दिए बिना केवाईसी करा सकते हैं। केवाईसी एक्सएमएल फाइल जिप फ्रॉमेट को आप यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhaar Number- India TV Paisa Image Source : FILE बिना आधार नंबर के कैसे कराएं ई-केवाईसी

Aadhaar नंबर के जरिए फ्रॉड होने का खतरा लगातार बना रहता है। इस वजह से जरूरी है कि कम से कम लोगों को आपका आधार नंबर की जानकारी होनी चाहिए। पहले ई-केवाईसी करते समय आधार नंबर आदि देना पड़ता है लेकिन अब आप बिना आधार नंबर दिए ई-केवाईसी करा सकते हैं। 

कैसे करा सकते हैं बिना आधार नंबर के ई-केवाईसी?

आप केवाईसी एक्सएमएल फाइल जिप फ्रॉमेट के जरिए आसानी से आधार नंबर दिए बिना केवाईसी करा सकते हैं। यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, एक्सएमएल फाइल में केवाईसी डिटेल्स को मशीन आसानी से पढ़ सकती है और इसे यूआईडीएआई की ओर से साइन किया गया होता है, जिस कारण से आसानी से आप इसे किसी एजेंसी को केवाईसी कराने के लिए दे सकते हैं। 

कैसे जनरेट कर सकते हैं आधार पेपरलेस ई-केवाईसी? 
 

  1. सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  2. इसके बाद आधार नंबर दर्ज कर ओटीपी के जरिए लॉग इन करें। 
  3. आधार का डेशबोर्ड खुल जाएगा। यहां ऑफलाइन ईकेवाईसी के बटन पर क्लिक करें। 
  4. इसके बाद आपको आधार पेपरलेस ई-केवाईसी के लिए एक शेयर कोड दर्ज करना होगा। इस कोड का इस्तेमाल भविष्य में इस फाइल को ओपन करने के लिए किया जाएगा। 
  5. अब डाउनलोड पर क्लिक करें। इसके बाद जिप फाइल डाउनलोड हो जाएगी। इसका पासवर्ड आपका शेयर कोड होगा, जो कि वेबसाइट खोलते समय आपने दर्ज किया था। 

आधार पेपरलेस ई-केवाईसी के फायदे 

  • आधार पेपरलेस ई-केवाईसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि केवाईसी कराते समय आधार नंबर सामने नहीं आएगा। 
  • इसमें डेमोग्राफिक और फोटो डेटा शेयर करने की सुविधा वैकल्पिक होती है। 
  • इससे फिजिकल कॉपी डाउनलोड करके केवाईसी करानी की समस्या समाप्त हो जाती है। 
  • किसी गलत व्यक्ति के हाथ में आधार नंबर लगने की समस्या समाप्त हो जाती है। 

Latest Business News