A
Hindi News पैसा बिज़नेस क्या है Mahtari Vandan Scheme, सरकार हर महीने दे रही 1000 रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

क्या है Mahtari Vandan Scheme, सरकार हर महीने दे रही 1000 रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

Mahtari Vandan Scheme के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर महीने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 1000 रुपये दिए जा रहे हैं।

महतारी वंदन योजना- India TV Paisa Image Source : FILE महतारी वंदन योजना

Mahtari Vandan Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त लाभार्थियों को जारी की गई। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को एक हजार रुपये सरकार की ओर से दिए गए। इस योजना के तहत पहली किस्त में कुल 655 करोड़ रुपये सरकार द्वारा महिलाओं को सीधे दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि महतारी वंदन योजना क्या है और कौन इसका फायदा उठा सकता है। 

क्या है महतारी वंदन योजना? 

महतारी वंदन योजना, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उन महिलाओं के लिए शुरू की गई है, जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं। इस योजना का फायदा विवाहिता या विधवा महिला को ही दिया जाता है। महतारी वंदन योजना के जरिए सरकार द्वारा हर महीने 1000 रुपये लाभार्थियों को दिए जाएंगे। ये राशि सीधे महिलाओं के खाते में आएगी। 

महतारी वंदन योजना का किसे मिलेगा फायदा? 

  • महिला की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • महिला छत्तीसगढ़ की मूल निवासी हो। 
  • विधवा या विवाहित हो। 
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो।

ऑफलाइन और ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन 

महतारी वंदन योजना के लिए आप आसनी से ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, वार्ड, महिला एवं बाल विकास ब्लॉक में जाकर आवेदन पत्र लेना होगा। इस फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर जमा करें। इसके बाद जानकारी वेरिफाई होने के बाद आपको महतारी वंदन योजना का फायदा मिलना शुरू हो जाएगी। वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको महतारी वंदन योजना की वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

महतारी वंदन योजना के लिए जरूर दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर

Latest Business News