A
Hindi News पैसा बिज़नेस Zomato ने IIT Delhi के एक छात्र को 1.6 करोड़ का ऑफर देकर लिया वापस, अब हो रही किरकिरी

Zomato ने IIT Delhi के एक छात्र को 1.6 करोड़ का ऑफर देकर लिया वापस, अब हो रही किरकिरी

आईआईटी दिल्ली के शोध प्रशिक्षु ऋतिक तलवार ने यह खबर सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने जोमैटो द्वारा हाई-प्रोफाइल नौकरी के लिए बंपर पैकेज देने और फिर वापस लेने की बात बताई है। अब सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हो रही है।

जोमैटो - India TV Paisa Image Source : FILE जोमैटो

फूड डिलविरी कंपनी जोमैटो का एक ओछी हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, जोमैटो ने मार्केट में हाइप क्रिएट करने के लिए आईआईटी दिल्ली के एक छात्र जिसका नाम ऋतिक तलवार है, उसे  1.6 करोड़ रुपये की सैलरी ऑफर किया और बाद में उसे वापस ले लिया। IIT दिल्ली में रिसर्च इन्टर्न ऋतिक तलवार ने 27 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर अपने कॉलेज के नोटिस का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें छात्रों को सूचित किया गया कि 'एल्गोरिदम मैनेजर' की स्थिति के लिए जोमैटो समेत कुछ कंपनियां अब प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगी। उसने लिखा कि जोमैटो की तरफ से उसे सालाना 1.6 करोड़ रुपये के सैलरी पैकेज का ऑफर दिया गया था और बाद में उसे वापस ले लिया गया। आपको बता दें कि जोमैटे पहले भी इस तरह के विचित्र मार्केटिंग हरकतों के लिए प्रसिद्ध है। 

जोमैटो की इस करतूत की हो रही जमकर आलोचना

छात्र द्वारा X पर किए गए पोस्ट पर जोमैटो की इस करतूत की जमकर आलोचना हो रही है। कई यूजर ने इसे 'नीचा कदम' करार दिया। एक यूजर ने टिप्पणी की, "अगर जोमैटो ने मार्केटिंग स्टंट के रूप में ऐसा किया है, तो उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा है कि अगर यह वास्तव में एक मार्केटिंग फंडा था, तो जोमैटो ने बहुत ही नीच काम किया है। आपको बता दें कि लंबे समय बाद जोमैटो घाटे से मुनाफे में लौट गई है। कंपनी वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में मुनाफे में लौटी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में जहां 251 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था, वहीं सितंबर तिमाही में इसने 36 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया।

Latest Business News