A
Hindi News पैसा गैजेट लॉन्‍च के साथ ही Moto E3 Power ने किया धमाल, 1 दिन में बिके 1 लाख स्‍मार्टफोन

लॉन्‍च के साथ ही Moto E3 Power ने किया धमाल, 1 दिन में बिके 1 लाख स्‍मार्टफोन

मोटोरोला के नए स्‍मार्टफोन Moto E3 पावर ने भारत में जबर्दस्‍त एंट्री ली है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपयये में मिल रहा है।

लॉन्‍च के साथ ही Moto E3 Power ने किया धमाल, 1 दिन में बिके 1 लाख स्‍मार्टफोन- India TV Paisa लॉन्‍च के साथ ही Moto E3 Power ने किया धमाल, 1 दिन में बिके 1 लाख स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला के नए स्‍मार्टफोन Moto E3 पावर ने भारत में जबर्दस्‍त एंट्री ली है। मोटोरोला का अधिकार रखने वाली कंपनी लेनोवो के मुताबिक मात्र एक दिन में ही इसकी 1 लाख यूनिट बिक गई हैं।

Moto E3 की बिक्री मंगलवार रात 12 बजे से शुरू हुई है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपयये में मिल रहा है।

भारतीय बाजार में लॉन्‍च हुआ Moto E 3 पावर स्‍मार्टफोन, कीमत 7,999 रुपए

Moto & @Flipkart have made History with 100k #MotoE3Power phones sold on launch day! Highest ever sold on day 1 @Flipkart
Thanks to our fans pic.twitter.com/PV1M5gbNsE

— Moto India (@Moto_IND) September 21, 2016

फ्लिपकार्ट के ट्वीट के मुताबिक, एक दिन में सबसे ज्यादा फोन बिकने के मामले में इस फोन ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

तस्वीरों में देखिए मोटोरोला के स्मार्टफोन

Motorola

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Moto E3 पावर में 3500 एमएएच की बैटरी है और इसके साथ 10 वॉट का रैपिड चार्जर भी दिया गया है। इसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि मात्र 15 मिनट तक चार्ज करने पर 5 घंटे तक बैटरी लाइफ मिल जाएगी।

भारत में लॉन्‍च हुआ Motorola का नया स्‍मार्टफोन Moto G4 Play

Latest Business News