A
Hindi News पैसा गैजेट स्‍मार्ट शॉपर बनकर कीजिए स्‍मार्टफोन की शॉपिंग, ये हैं बाजार में मिल रहे सबसे सस्ते एंड्रॉयड फोन

स्‍मार्ट शॉपर बनकर कीजिए स्‍मार्टफोन की शॉपिंग, ये हैं बाजार में मिल रहे सबसे सस्ते एंड्रॉयड फोन

भारत में इंटरनेट के बढ़ते इस्‍तेमाल के साथ स्‍मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ती जा रही है। इसमें सबसे ज्‍यादा डिमांड बजट स्‍मार्टफोन की है।

स्‍मार्ट शॉपर बनकर कीजिए स्‍मार्टफोन की शॉपिंग, ये हैं बाजार में मिल रहे सबसे सस्ते एंड्रॉयड फोन- India TV Paisa स्‍मार्ट शॉपर बनकर कीजिए स्‍मार्टफोन की शॉपिंग, ये हैं बाजार में मिल रहे सबसे सस्ते एंड्रॉयड फोन

नई दिल्‍ली। भारत में इंटरनेट के बढ़ते इस्‍तेमाल के साथ स्‍मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ती जा रही है। इसमें सबसे ज्‍यादा डिमांड बजट स्‍मार्टफोन की है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भारत में मोबाइल फोन का बाजार 25 करोड़ हैंडसैट तक पहुंच जाएगा। इसमें सबसे ज्‍यादा मांग 5000 रुपए से कम कीमत वाले स्‍मार्ट फोन्‍स की रहेगी। 3जी और 4जी नेटवर्क के विस्‍तार के साथ ही इसमें और भी इजाफा आने की उम्‍मीद है। इस ट्रेंड को देखते हुए कंपनियां भी कम से कम कीमत में फीचर पैक स्‍मार्टफोन उतारने की होड़ में लगी हैं। यही ध्‍यान में रखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आज बताने जा रही है भारतीय बाजार में मौजूद 10 सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में, जो फीचर्स के मामले में किसी कम नहीं हैं।

1. Swipe konnect 3

स्वाइप कनेक्ट 3 सबसे सस्ता एंड्रॉयड फोन है। इसमें 512MB रैम है। ये डुअल कोर 1GHz प्रोसेसर पर काम करेगा। इस फोन में 4जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें 4.2.2 वर्जन का एंड्रॉयड जैली बीन है। स्वाइप कनेक्ट 3 ड्युल सिम है साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 1250mAh पावर की बैटरी है। इसकी कीमत 1749 रुपए है।

तस्वीरों में देखिए स्मार्टफोन्स

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

2. Kenxinda K528 3g smart

Kenxinda K528 3g smart यह डुअल सिम फोन है जिसमें 512MB रैम है। इस फोन 1.2GHz का डुअल कोर सीपीयू प्रोसेसर है। स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 3.5 इंच का टीएफटी एलसीडी स्क्रीन है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और वीजीए फ्रंट कैमरा है। इसमें इंटरनल मेमोरी 512mb है। एसडी कार्ड की मदद से मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें एंड्रॉयड 4.4 किटकैट वर्जन है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, 2जी, वाई फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स हैं। इसमें 1300mAh पावर की बैटरी है। इसकी कीमत 1890 रुपए है।

3. Spice Full Touch MI-347

मौजूदा समय में से फोन केवल होमशॉप18 पर 2199 रुपए में उपलब्ध है। इस फोन में 3.5 इंच का मल्टी टच स्क्रीन है। सबसे खास बात यह है कि ये एंड्रॉयड 4.2 जैली बीन पर काम करता है। इस फोन में 1GHz का सिंगल कोर प्रोसेसर है जो की ओटीजी को सपोर्ट करता है। ये गोल्ड ब्लैक रंग में उपलब्ध है। इसमें 1300mAh पावर की बैटरी है। Spice Full Touch MI-347 में 512 की मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 256MB की रैम है। इसमें 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एमपी3 प्लेयर, रेडियो, वाई फाई और जीपीआरएस है।

4. Intex Aqua R3

इस फोन में एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 512MB रैम है। जहां तक स्पेसिफिकेशन्स की बात है एक्वा आर3 में 3.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें 1400mAh पावर की बैटरी है। 2 मेगापिक्सल इसमें रियर कैमरा है और वीजीए फ्रंट। इसकी कीमत 2,340 रुपए है।

5. Micromax Bolt S301 Dual Sim

ये 3जी एनेबल्ड फोन है जो 1GHz के सिंगल कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 4.4.2 है। इसमें 512MB रैम है और 4जीबी की मेमोरी है जिसे 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 3.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। इसका रियर कैमरा 1.3 मेगापिक्सल का है और इसमें 1200mAh पावर की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, ब्लूटूथ, यूएसबी वाई फाई आदि हैं। साथ ही इसमें एफएम रेडियो और ऑडियो वीडियो प्लेयर है। ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन 2389 रुपए है।

6. Celkon A9 Plus

इसमें 3.5 इंच का डिस्प्ले है। इसमें एंड्रॉयड 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें एफएम रेडियो है। फोन में डुअल कैमरा है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और वाई फाई जैसे फीचर्स है। इसकी कीमत 2,499 रुपए है।

7. Karbonn A1 Plus Champ

इस फोन में डुअल कोर प्रोसेसर है और ये एंड्रॉयड 4.4 किकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 3 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश सहित है। और फ्रंट कैमरा वीजीए है। इसमें 256MB की रैम है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 2433 रुपए है।

8. Lava Iris 310 Style

इस फोन में सबसे खास फीचर्स एंड्रॉयड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 1.3GHz डुअल कोर प्रोसेसर, 256MB रैम, 2 जीबी इंटरनल स्टोरेज, वाई फाई, डुअल सिम, 2 मेगापिक्सल फ्लैश सहित रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा है। इसकी कीमत 2,849 रुपए है।

9. Intex Aqua T2 KitKat

इंटेक्‍स के इस फोन में डुअल कोर प्रोसेसर है और 3.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें रियर और फ्रंट दोनों कैमरा है। ब्लूटूथ और वाई फाई जैसे फीचर्स भी है। इसकी कीमत 2,759 रुपए है।

10. Celkon Campus A35K

इसमें 3.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में इसमें एंड्रॉयड का किटकैट वर्जन है। इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, वाई फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स हैं।

Latest Business News