A
Hindi News पैसा गैजेट अल्‍काटेल ने भारतीय बाजार में पेश किया सस्‍ता 4G फोन पिक्‍सी 4, कीमत 4,999 रुपए

अल्‍काटेल ने भारतीय बाजार में पेश किया सस्‍ता 4G फोन पिक्‍सी 4, कीमत 4,999 रुपए

भारत में बजट 4G स्‍मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दुनिया की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी अल्‍काटेल ने भी अपना सस्‍ता मोबाइल उतार दिया है।

अल्‍काटेल ने भारतीय बाजार में पेश किया सस्‍ता 4G फोन पिक्‍सी 4, कीमत 4,999 रुपए- India TV Paisa अल्‍काटेल ने भारतीय बाजार में पेश किया सस्‍ता 4G फोन पिक्‍सी 4, कीमत 4,999 रुपए

नई दिल्‍ली। भारत में बजट 4G स्‍मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए दुनिया की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी अल्‍काटेल ने भी अपना सस्‍ता मोबाइल उतार दिया है। कंपनी के इस 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन का नाम पिक्सी 4 है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है।

फोन में 2000 एमएएच की बैटरी है, कंपनी के मुताबिक यह 3जी नेटवर्क पर 11 घंटे और 2जी पर 12 घंटे तक का टॉकटाइम देगी।

यह भी पढ़ें- पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में पेश किया P77 स्‍मार्टफोन

  • अल्काटेल पिक्सी 4 में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है।
  • मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन कैमरे में वीडियो ज़ूम, एचडीआर, पैनोरमा, फोटो एडिटर, फोटो लाइव फिल्टर जैसे फीचर हैं।
  • साथ ही फेस डिटेक्शन, जियो टैग और वीडियो स्टेबिलाइज़ेशन फ़ीचर भी दिए गए हैं।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें-Panasonic और Asus के स्मार्टफोन पर भी जियो प्रिव्यू ऑफर, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा

  • इस फोन का डाइमेंशन 140.7 x 72.5 x 9.5 मिलीमीटर है और इसका वज़न 169 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन दिया गया है।
  • वहीं वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसूबी, एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर भी हैं।
  • पिक्सी 4 फोन में जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं।

Latest Business News