A
Hindi News पैसा गैजेट एप्‍पल ने की iPhone की कीमतों में सबसे बड़ी कटौती, 22000 रुपए तक सस्‍ता हुआ 6s और 6s Plus

एप्‍पल ने की iPhone की कीमतों में सबसे बड़ी कटौती, 22000 रुपए तक सस्‍ता हुआ 6s और 6s Plus

Apple ने iPhone 6s और iPhone 6s Plus की कीमत 22,000 रुपए तक कम कर दिए हैं। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही अपना नया स्‍मार्टफोन आईफोन 7 लॉन्‍च किया है।

एप्‍पल ने की iPhone की कीमतों में सबसे बड़ी कटौती, 22000 रुपए तक सस्‍ता हुआ 6s और 6s Plus- India TV Paisa एप्‍पल ने की iPhone की कीमतों में सबसे बड़ी कटौती, 22000 रुपए तक सस्‍ता हुआ 6s और 6s Plus

नई दिल्‍ली। दुनिया की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी Apple ने भारत में अपने iPhone की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। कंपनी ने iPhone 6s और iPhone 6s Plus की कीमत 22,000 रुपए तक कम कर दिए हैं। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही अपना नया स्‍मार्टफोन आईफोन 7 लॉन्‍च किया है। जिसके बाद से पुराने वर्जन की कीमतों में कटौती की संभावना व्‍य‍क्‍त की जा रही थी। हालांकि कीमतों में यह कटौती 128 जीबी वैरिएंट में की गई है।

Google और Apple के फोन आधार से होंगे रजिस्टर्ड, सरकार जल्द ले सकती है इस पर फैसला

तस्‍वीरों में देखिए आईफोन 7 को

iphone7 leaked images

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये होगी फोन की नई रेट लिस्‍ट

  • एप्‍पल iPhone 6s (128GB) की कीमत 22 हजार रुपये कम की गई है।
  • इसकी कीमत 82,000 रुपये थी, अब यह घटकर 60 हजार रुपये रह गई है।
  • iPhone 6s का बड़ी स्क्रीन वाला वैरियंट iPhone 6s Plus (128 GB) अब 70 हजार रुपये का हो गया है। इसका दाम भी 22,000 रुपये घटाया गया है।
  • एप्‍पल के 4 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन iPhone SE की कीमत भी कम की गई है। इसके 64 जीबी वर्जन की कीमत 49,000 रुपये से घटाकर 44,000 रुपये कर दी गई है।

एप्पल देगी सिर्फ 1700 रुपए में आईफोन-7, इसके लिए आधार कार्ड होगा जरूरी

एप्‍पल का लेटेस्ट स्मार्टफोन्स iPhone 7 और iPhone 7 Plus की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। भारत में एप्पल की मुख्य वितरक रेडिंगटन इंडिया और बीटेल टेलीटेक लिमिटेड ने नए आईफोन 7 और 7-प्‍लस की बिक्री 7 अक्‍टूबर से देश में शुरू करने की घोषणा की है। रेडिंगटन ने अपने एक बयान में कहा है कि देश भर में 3,000 खुदरा बिक्री केंद्रों के जरिये एप्‍पल के नए आईफोन 7 और 7-प्‍लस फोन को बेचा जाएगा। कंपनी ने बयान में आगे कहा कि रेडिंगटन इंडिया सात अक्‍टूबर से आईफोन 7 और आईफोन 7-प्लस की बिक्री शुरू करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 32 जीबी वाले आईफोन 7 की कीमत 60000 रुपए के आसपास रहने की संभावना है। भारत में आईफोन की बिक्री

Latest Business News