A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में शुरू हुई आइपैड प्रो, मैकबुक प्रो और आईमैक की बिक्री, ये हैं इनकी कीमतें

भारत में शुरू हुई आइपैड प्रो, मैकबुक प्रो और आईमैक की बिक्री, ये हैं इनकी कीमतें

भारत में आखिरकार एप्‍पल के नए आइपैड प्रो और मैकबुक प्रो का इंतजार खत्‍म हो गया है। सोमवार से एप्‍पल के इन डिवाइसेज की बिक्री शुरू हो गई है।

भारत में शुरू हुई आइपैड प्रो, मैकबुक प्रो और आईमैक की बिक्री, ये हैं इनकी कीमतें- India TV Paisa भारत में शुरू हुई आइपैड प्रो, मैकबुक प्रो और आईमैक की बिक्री, ये हैं इनकी कीमतें

पहले बात करते हैं एप्पल के मैकबुक की। भारत में एप्पल मैकबुक के 128जीबी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 77,200 रुपए रखी गई है। इसमें 1.8GHz की ब्रोडवैल चिप लगी है। इसके अलावा दूसरा वैरिएंट 256GB का है। इसकी कीमत 92,500 रुपए है। एप्पल ने हाल ही में अपने मैकबुक को अपडेट किया है। इससे पहले वर्जन की बात करें तो पुराने मैकबुक में 1.6GHz कोर आई5 की ब्रोडवैल चिप लगी थी। यह भी पढ़ें: GST Effect: Asus के स्‍मार्टफोन्‍स 3,000 रुपए तक हुए सस्‍ते, Zenfone 3 और Zenfone 3 Max के दाम भी हुए कम

इसके अलावा एप्पल के 13 इंच के मैकबुक प्रो की कीमत 1,04,900 रुपए है। यह कीमत 128 जीबी वैरिएंट की है। इसके अलावा 256 जीबी वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 1,54,900 रुपए है। वहीं 15 इंच के मैकबुक प्रो की बारे में बात करें तो इसकी कीमत 2,05,900 रुपए है।

अब बात करते हैं एप्‍पल के लेटेस्‍ट डिवाइस आईपैड प्रो की तो इसमें 10.5 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इस आईपैड प्रो की भारत में शुरुआती कीमत 50,800 रुपए है। यह कीमत वाई-फाई मॉडल और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की है। 256जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 58,300 रुपए और 512 जीबी वैरिएंट की कीमत 73,900 रुपए है।

इसी तरह वाइफाइ और सेल्‍युलर मॉडल की कीमत 61,400 रुपए है। ये कीमत 64 जीबी वेरिएंट में है। वहीं, 256जीबी वेरिएंट की कीमत 68,900 रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने इसका 512 जीबी वैरिएंट भी उतारा है। इसकी कीमत 84,500 रुपए है।

वहीं अब आईमैक की बात करें तो 21.5 इंच के आईमैक की कीमत 90,200 रुपए है।  यह आईमैक के नॉन-रेटिना डिस्प्ले और 2.3GHz की कीमत है। वहीं 3.4GHz वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 1,06400 रुपए खर्च करने होंगे।

Latest Business News