A
Hindi News पैसा गैजेट Apple ने लॉन्च किए iPhone 13 और iPhone 13 Pro, भारत में कीमत की हुई घोषणा

Apple ने लॉन्च किए iPhone 13 और iPhone 13 Pro, भारत में कीमत की हुई घोषणा

आईफोन की घोषणा के साथ ही एप्पल ने भारत में इनकी कीमतों की घोषणा कर दी है। भारत में इनकी सेल 17 सितंबर से शुरू होगी और रिटेल स्टोर पर 24 सितंबर से उपलब्ध होंगे।

<p>Apple ने लॉन्च किए iPhone 13 और...- India TV Paisa Image Source : AP Apple ने लॉन्च किए iPhone 13 और iPhone 13 Pro, भारत में कीमत की हुई घोषणा

Apple की iPhone 13 सीरीज का इंतजार खत्म हो गया है। मंगलवार रात एक वर्चुअल ईवेंट में Apple ने अपने iPhone 13 और iPhone 13 Pro सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है।  iPhone 13 को चार मॉडल - iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में लॉन्च किया गया है। नए आईफोन के कैमरा को और भी बेहतर बनाया गया है साथ ही बैटरी लाइफ को भी बढ़ाया गया है। कंपनी ने एक नया सिनेमेटिक वीडियो रिकॉर्डिंग मोड को भी शामिल किया है। भी जोड़ा है। नया आईफोन iOS 15 के साथ आते हैं।
 
आईफोन की घोषणा के साथ ही एप्पल ने भारत में इनकी कीमतों की घोषणा कर दी है। भारत में इनकी सेल 17 सितंबर से शुरू होगी और रिटेल स्टोर पर 24 सितंबर से उपलब्ध होंगे। आईफोन 13 मिनी 128GB की भारत में कीमत 69,900 रुपये, 256GB की कीमत 79,900 और 512GB की कीमत 99,900 रुपये होगी। आईफोन 13 के तीनों मॉडल की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 99,900 रुपये होगी।

वहीं आईफोन 13 Pro और आईफोन 13 Pro Max की बात करें तो इसमें 1TB तक स्टोरेज दी गई है। आईफोन 13 प्रो के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये है। आईफोन 13 प्रो मैक्स के सभी मॉडल की कीमत क्रमश: 1,29,900 रुपये, 1,39,900 रुपये, 1,59,900 रुपये और 1,79,900 रुपये है।

 स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सभी चार नए iPhone मॉडल Apple के नए A15 Bionic चिपसेट से लैस हैं। इन चारों का स्क्रीन साइज़ iPhone 12 मॉडल्स के समान है, लेकिन नॉच को 20 प्रतिशत कम किया गया है। iPhone 13 का 5.4-इंच, iPhone 13 mini का 6.1-इंच और iPhone 13 Pro व iPhone 13 Pro Max का डिस्प्ले पहले से बेहतर ब्राइटनेस से लैस है। ये पांच नए कलर में उपलब्ध हैं - पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट और (प्रोडक्ट) रेड। कंपनी ने इनके एंटीना लाइनों के लिए प्लास्टिक की पानी की बोतलों को रिसाइकिल किया है। वहीं, दोनों प्रो मॉडल्स को चार नए कलर - ग्रेफाइट, गोल्ड, सिल्वर और सिएरा ब्लू में लॉन्च किया गया है।

Latest Business News