A
Hindi News पैसा गैजेट Q1 में दुनिया का सबसे ज्‍यादा बिकने वाला स्‍मार्टफोन बना Apple iPhone-7, 3 महीने में बिके 2.15 करोड़ फोन

Q1 में दुनिया का सबसे ज्‍यादा बिकने वाला स्‍मार्टफोन बना Apple iPhone-7, 3 महीने में बिके 2.15 करोड़ फोन

पहली तिमाही में Apple iPhone 7 दुनिया का सबसे ज्‍यादा बिकने वाला स्‍मार्टफोन मॉडल है, जनवरी-मार्च तिमाही में इस मॉडल के 2.15 करोड़ यूनिट बिक्री का अनुमान है

Q1 में दुनिया का सबसे ज्‍यादा बिकने वाला स्‍मार्टफोन बना Apple iPhone 7, 3 महीने में बिके 2.15 करोड़ फोन- India TV Paisa Q1 में दुनिया का सबसे ज्‍यादा बिकने वाला स्‍मार्टफोन बना Apple iPhone 7, 3 महीने में बिके 2.15 करोड़ फोन

सैनफ्रांसिस्‍को। 2017 की पहली तिमाही में Apple iPhone 7 दुनिया का सबसे ज्‍यादा बिकने वाला स्‍मार्टफोन मॉडल बनकर उभरा है। जनवरी-मार्च तिमाही में इस मॉडल के 2.15 करोड़ यूनिट बिक्री का अनुमान है, जो दुनियाभर में बाजार हिस्‍सेदारी का छह प्रतिशत है।

स्‍ट्रैट्जी एनालिटिक्‍स के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर नील मॉवस्‍टन ने कहा कि 2017 की पहली तिमाही में दुनियाभर में स्‍मार्टफोन की ब्रिकी का आंकड़ा 35.33 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया है। इस तिमाही के दौरान दुनियाभर में बिकने वाले प्रत्‍येक 6 स्‍मार्टफोन में एक फोन टॉप पांच सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय मॉडल्‍स में से एक होता है।

दुनिया के टॉप 5 स्‍मार्टफोन मॉडल्‍स में एप्‍पल के दो फोन हैं। वहीं दूसरी ओर Apple iPhone 5S भारत के सात राज्‍यों में टॉप प्रीमियम स्‍मार्टफोन के रूप में उभरा है, जबकि आईओएस प्‍लेटफॉर्म के अन्‍य वर्जन नॉन-मेट्रो शहरों में टॉप 5 प्रीमियम फोन में शामिल हैं।

सैमसंग अपने नए Galaxy S8 पोर्टफोलियो के साथ दोबारा मजबूत स्थिति पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पहली तिमाही में टॉप 5 लिस्‍ट में इसके दो मॉडल शामिल हैं। Samsung Galaxy J3 की 2 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी है और यह चौथे स्‍थान पर है। वहीं Galaxy J5 की वैश्विक बाजार हिस्‍सेदारी एक प्रतिशत है और यह दुनिया का पांचवा सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय मॉडल है। सैमसंग के जे3 और जे5 मध्‍यम श्रेणी के फोन हैं, जिनकी यूरोप और एशिया में अच्‍छी मांग है।

Latest Business News