A
Hindi News पैसा गैजेट एप्‍पल ने भारत में अपनी वेबसाइट से हटाया iPhone 7 का 256 जीबी वेरिएंट, iPhone 8 की बिक्री बढ़ाने की कोशिश

एप्‍पल ने भारत में अपनी वेबसाइट से हटाया iPhone 7 का 256 जीबी वेरिएंट, iPhone 8 की बिक्री बढ़ाने की कोशिश

एप्‍पल आईफोन 8 लॉन्‍च होने के बाद यदि आप आईफोन 7 का टॉप वेरिएंट सस्‍ते में खरीदने की तैयारी कर रहे थे तो आपके लिए एक बुरी खबर है।

एप्‍पल ने भारत में अपनी वेबसाइट से हटाया iPhone 7 का 256 जीबी वेरिएंट, iPhone 8 की बिक्री बढ़ाने की कोशिश- India TV Paisa एप्‍पल ने भारत में अपनी वेबसाइट से हटाया iPhone 7 का 256 जीबी वेरिएंट, iPhone 8 की बिक्री बढ़ाने की कोशिश

नई दिल्‍ली। एप्‍पल आईफोन 8 लॉन्‍च होने के बाद यदि आप आईफोन 7 का टॉप वेरिएंट सस्‍ते में खरीदने की तैयारी कर रहे थे तो आपके लिए एक बुरी खबर है। लगता है कि कंपनी ने आईफोन 7 के 256 जीबी वेरिएंट की बिक्री भारत में बंद कर दी है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से 256 जीबी वो आईफोन 7 को हटा दिया है। आपको बता दें कि एप्‍पल ने पिछले महीने से आईफोन 8 और 8 प्‍लस की बिक्री भारत में शुरू की है। वहीं आईफोन एक्‍स अगले महीने से भारतीय बाजार में दस्‍तक देने जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि नए वेरिएंट की सेल को बढ़ाने के लिए कंपनी ने टॉप वेरिएंट बंद करने का फैसला लिया है।

एप्पल के ऑनलाइन स्टोर पर अब केवल iPhone 7 और iPhone 7 Plus का 32जीबी वेरियंट और 128जीबी वेरियंट ही सेल के लिए दिया गया है। जबकि इससे पहले 256जीबी वेरियंट भी मौजूद था। इसका मतलब यही निकलता है कि कंपनी अब 256 जीबी वेरियंट को सेल के लिए उपलब्ध नहीं करा रही है। एप्पल iPhone 7 को पिछले साल लॉन्च किया गया था, वहीं इस साल लॉन्च किए गए iPhone 8 में पहले की तुलना में कई नए फीचर्स दिए गए हैं।

भारत में iPhone 8 के 64जीबी मॉडल की कीमत 64,000 रुपए और 256जीबी मॉडल की कीमत 77,000 रुपए है। वहीं iPhone 8 Plus भी दो वेरियंट में उपलब्ध है, जिसमें 64जीबी वेरियंट की कीमत 73,000 रुपए और 256जीबी वेरियंट की कीमत 86,000 रुपए है। इसके अलावा iPhone X को भी लॉन्च किया गया जो कि 3 नवंबर को भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। iPhone X के 64जीबी मॉडल की कीमत 89,000 रुपए और 256जीबी मॉडल की कीमत 102,000 रुपए है।

Latest Business News