A
Hindi News पैसा गैजेट स्‍मार्टफोन मार्केट में सैमसंग को पीछे छोड़ नंबर वन बनी Apple, 2016 में बिके 1.5 अरब फोन

स्‍मार्टफोन मार्केट में सैमसंग को पीछे छोड़ नंबर वन बनी Apple, 2016 में बिके 1.5 अरब फोन

अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी Apple (एप्‍पल) ने दिसंबर तिमाही में 17.9 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी के साथ वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में पहला स्थान हासिल कर लिया।

स्‍मार्टफोन मार्केट में सैमसंग को पीछे छोड़ नंबर वन बनी Apple, 2016 में बिके 1.5 अरब फोन- India TV Paisa स्‍मार्टफोन मार्केट में सैमसंग को पीछे छोड़ नंबर वन बनी Apple, 2016 में बिके 1.5 अरब फोन

नई दिल्‍ली। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी Apple (एप्‍पल) ने दिसंबर तिमाही में 17.9 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी के साथ वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में पहला स्थान हासिल कर लिया। अनुसंधान फर्म गार्टनर के अनुसार एप्‍पल ने इस लिहाज से सैमसंग को पछाड़ दिया है।

  • अक्‍टूबर-दिसंबर 2016 की तिमाही में सैमसंग 17.8 प्रतिशत बाजार भागीदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही।
  • अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में स्मार्टफोन बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 43.2 करोड़ यूनिट रही।
  • वहीं 2016 में कुल मिलाकर स्मार्टफोन बिक्री पिछले साल के मुकाबले पांच प्रतिशत बढ़कर 1.5 अरब यूनिट रही।

गार्टनर रिसर्च के डायरेक्‍टर अंशुल गुप्‍ता ने कहा कि,

यह लगातार दूसरी तिमाही है जब सैमसंग स्‍मार्टफोन की बिक्री घटी है। 2016 की चौथी तिमाही में सैमसंग के स्‍मार्टफोन की बिक्री 8 प्रतिशत घटी है और सालाना आधार पर इसकी बाजार हिस्‍सेदारी 2.9 प्रतिशत घटी है।

  • सैमसंग के स्‍मार्टफोन बिक्री 2016 की तीसरी तिमाही से घटना शुरू हुई थी, जब इसे गैलेक्‍सी नोट 7 को वापस लेने की घोषणा की थी।
  • इसके अलावा सैमसंग को मिड-टियर और एंट्री लेवल स्‍मार्टफोन सेगमेंट में हुवेई, ओप्‍पो, बीबीके और जियोनी से कड़ी टक्‍कर मिल रही है।
  • गार्टनर के मुताबिक एप्‍पल को नंबर वन पोजीशन हासिल करने में आठ तिमाही लग गईं।
  • 2014 की अंतिम तिमाही में एप्‍पल दुनिया की नंबर वन स्‍मार्टफोन कंपनी थी, तब इसने आईफोन 6 और 6 प्‍लस लॉन्‍च किया था।
  • हुवेई, ओप्‍पो और बीबीके की 2016 की चौथी तिमाही में दुनियाभर में बाजार हिस्‍सेदारी क्रमश: 9.5 प्रतिशत, 6.2 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत है।

Latest Business News