A
Hindi News पैसा गैजेट Apple लेकर आ रहा है Foldable iPhone, 8 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ कंपनी कर रही है काम

Apple लेकर आ रहा है Foldable iPhone, 8 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ कंपनी कर रही है काम

मैगसेफ आईफोन 12 के सभी मॉडलों के लिए एक नया फीचर है। यह एक मैग्नेटिकली अटैच बैटरी पैक है, जिससे यूजर्स को वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है।

मैगसेफ आईफोन 12 के सभी मॉडलों के लिए एक नया फीचर है। यह एक मैग्नेटिकली अटैच बैटरी पैक है, जिससे यूजर- India TV Paisa Image Source : YOUTUBE मैगसेफ आईफोन 12 के सभी मॉडलों के लिए एक नया फीचर है। यह एक मैग्नेटिकली अटैच बैटरी पैक है, जिससे यूजर्स को वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है।

सैन फ्रांसिस्‍को। एप्पल (Apple) की योजना जल्द ही अपने फोल्डेबल आईफोन (Foldable iPhone) को लॉन्च करने की है और अब मशहूर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने दावा किया है कि कंपनी साल 2023 में 7.5-8 इंच के डिस्प्ले वाले एक डिवाइस को लॉन्च कर सकती है। मैकरुमर्स के मुताबिक, तकनीक और बड़े पैमाने पर उत्पादन करने संबंधी मुद्दों को सुलझाने में अगर इस साल एप्पल कामयाब रहा, तभी साल 2023 में कंपनी द्वारा अपने इस नए डिवाइस को लॉन्च किया जा सकेगा।

इससे पहले के एक अफवाह में अनुमान लगाया गया था कि 7.3-7.6 इंच के डिस्प्ले के होने के साथ फोल्डेबल आईफोन में एप्पल पेन्सिल को भी सपोर्ट करने का फीचर होगा। एप्पल 2016 से फोल्डेबल डिवाइसों को लेकर रिसर्च कर रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से फोल्डेबल आईफोन को लेकर अधिक अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च होने का ऐलान अभी तक नहीं किया है।

आईफोन 12 मैगसेफ बैटरी में रिवर्स चार्जिंग होने की संभावना

एप्पल की तरफ से आईफोन 12 के लिए दो मैगसेफ बैटरी पैक मॉडल्स पर काम करने की बात कही जा रही है, जिसके एक वर्जन में रिवर्स चार्जिग सपोर्ट फीचर के होने की संभावना जताई जा रही है। एप्पल टिपस्टर जॉन प्रोसेर के मुताबिक, एप्पल बैटरी पैक के दो तरह के वर्जन पर काम कर रहा है, जिनमें से एक स्टैंडर्ड वर्जन और दूसरा रिवर्स चार्जिग के साथ प्रीमियम वर्जन होगा।

रिवर्स चार्जिग के चलते बैटरी पैक द्वारा आईफोन 12 को चार्ज करने के दौरान एक ही समय में दूसरी तरफ से एयरपॉड्स को भी चार्ज किया जा सकेगा। एप्पल इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल आईफोन 12 सीरीज के लॉन्च होने के बाद अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (एफसीसी) की एक फाइलिंग में एप्पल के मैगसेफ प्रोटोकॉल में दोनों तरफ से चार्जिग होने संबंधी फीचर के होने की बात कही गई थी।

मैगसेफ आईफोन 12 के सभी मॉडलों के लिए एक नया फीचर है। यह एक मैग्नेटिकली अटैच बैटरी पैक है, जिससे यूजर्स को वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है।

Latest Business News