A
Hindi News पैसा गैजेट Asus लॉन्च करेगी दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच का लैपटॉप, जानिए क्या है कीमत और कैसे है फीचर्स

Asus लॉन्च करेगी दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच का लैपटॉप, जानिए क्या है कीमत और कैसे है फीचर्स

ताइवान की स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी Asus जल्द दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच का बिजनेस लैपटॉप लॉन्च करेगी।

Asus लॉन्च करेगी दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच का लैपटॉप, जानिए क्या है कीमत और कैसे है फीचर्स- India TV Paisa Asus लॉन्च करेगी दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच का लैपटॉप, जानिए क्या है कीमत और कैसे है फीचर्स

नई दिल्ली। ताइवान की स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी आसुस (Asus)जल्द दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच का बिजनेस लैपटॉप लॉन्च करेगी। आसुस ने हाल में लास वेगास में आयोजित सीईएस 2017 में नया आसुस प्रो बी9449 बिजनेस लैपटॉप प्रदर्शित किया था।

यह भी पढ़ें :  आसुस ने पेश किया दुनिया का पहला 8 जीबी रैम वाला स्‍मार्टफोन, साथ मिलेगा 23 एमपी का कैमरा

ये हैं दुनिया का सबसे हल्का लैपटॉप

  • मैग्नीशियम अलॉय और सुपर स्लिम बेजेल्स के इस्तेमाल से आसुस 14-इंच वाली इस नोटबुक का वजन न्यूनतम रखने में कामयाब रही है। हल्के वजन वाली नोटबुक्स को लेकर मार्केट में कड़ा कॉम्पिटिशन है।
  •  आसुस ने इस नोटबुक का वजन केवल 1.04 किलोग्राम रखकर इस लिहाज से बढ़त हासिल कर ली है।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत और दमदार बैटरी वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कीमत 67 हजार रुपए

  • 14 इंच की नोटबुक के बावजूद आसुस प्रो बी9440 की चौड़ाई केवल 12.46 इंच है।
  • इस तरह से यह ज्यादातर 13-इंच की स्लिम नोटबुक्स से मुकाबला कर सकती है।
  • इसकी कीमत 999 डॉलर (करीब 67 हजार रुपए) है। ऐसे में यह ज्यादा महंगा भी नहीं है।

यह भी पढ़ें : Asus Zenfone 3 Max स्मार्टफोन लॉन्च, एक महीने से ज्यादा बैटरी चलने का दावा

मई 2017 तक होगा मार्केट में उपलब्ध

  • यह ऑप्शनल फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आती है।
  • एमआईएल-एसटीडी 810 सर्टिफिकेशन का जोड़ा जाना यह बताता है कि आसुस प्रो बी9440 के लिए आप वाजिब दाम चुका रहे हैं।
  • हार्डवेयर के संबंध में आसुस ने बढ़िया काम किया है।
  • इसमें फुल एचडी डिस्प्ले है।
  • साथ ही सातवीं पीढ़ी का इंटेल आई5 या आई7 प्रोसेसर भी मिलता है।
  • एक स्टैंडर्ड पुराने यूएसबी पोर्ट के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी इसमें है।
  • यह चीज इसे नोटबुक मार्केट में बेहद अट्रैक्टिव बनाती है।
  • इसके मई 2017 तक मार्केट में आने की उम्मीद है।

Latest Business News