A
Hindi News पैसा गैजेट आसुस ने लॉन्‍च किया बजट 4G स्‍मार्टफोन जेनफोन Go 4.5 LTE, कीमत 6,999 रुपए

आसुस ने लॉन्‍च किया बजट 4G स्‍मार्टफोन जेनफोन Go 4.5 LTE, कीमत 6,999 रुपए

स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस ने भारतीय बाजार में एक 4G बजट स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। यह फोन आसुस जेनफोन गो 4.5 LTE नाम से बाजार में आया है।

आसुस ने लॉन्‍च किया बजट 4G स्‍मार्टफोन जेनफोन Go 4.5 LTE, कीमत 6,999 रुपए- India TV Paisa आसुस ने लॉन्‍च किया बजट 4G स्‍मार्टफोन जेनफोन Go 4.5 LTE, कीमत 6,999 रुपए

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस ने भारतीय बाजार में एक 4G बजट स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। यह फोन आसुस जेनफोन गो 4.5 LTE नाम से बाजार में आया है। इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है।

यह फोन ऑनलाइन स्‍टोर्स के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर्स पर भी उपलब्‍ध होगा। इससे पहले आसुस जेनफोन गो लॉन्‍च कर चुकी है। नया फोन गो का ही अपग्रेडेड वेरिएंट है। स्मार्टफोन के साथ कंपनी ऑफर के तौर पर 2 साल के लिए 100 GB गूगल ड्राइव स्टोरेज मुफ्त में देगी।

यह भी पढ़ें : Asus Zenfone 3 Max स्मार्टफोन लॉन्च, एक महीने से ज्यादा बैटरी चलने का दावा

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत और दमदार बैटरी वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन

  • आसुस के इस फोन में 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है।
  • इसमें 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है।
  • जेनफोन गो 4.5 एलटीई में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
  • फोन की स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : स्‍मार्टफोन बाजार में वापस लौट सकती है Nokia, एंड्रॉयड फोन D1C की तस्‍वीरें हुईं लीक

  • स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नए असूस जेनयूआई पर काम करेगा।
  • इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है।
  • कैमरा ऐप में लो-लाइट, एचडीआर, इनहांस्ड ब्यूटिफिकेशन मोड भी दिए गए हैं।
  • पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 2070एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News