A
Hindi News पैसा गैजेट ASUS ने भारत में लॉन्‍च किए डुअल स्‍क्रीन लैपटॉप, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में सबकुछ

ASUS ने भारत में लॉन्‍च किए डुअल स्‍क्रीन लैपटॉप, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में सबकुछ

कंपनी अपने जेनबुक सीरीज के 84,990 रुपए के युएक्स334, 84,990 रुपए के यूएक्स434 और 1,24,990 रुपए के यूएक्स 534 में इंटेल टेंथ जनरेशन प्रोसेसर दिया है।

ASUS launches innovative dual screen laptops in India- India TV Paisa Image Source : ASUS LAUNCHES INNOVATIVE ASUS launches innovative dual screen laptops in India

नई दिल्ली। ताईवान की दिग्‍गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आसुस ने भारत में अपनी डुअल स्क्रीन लैपटॉप सीरीज को लॉन्‍च किया है, जिसमें जेनबुक प्रो ड्युओ (यूएक्‍स581) और जेनबुक ड्युओ (यूएक्‍स481) शामिल हैं। जेनबुक प्रो ड्युओ की कीमत 2,09,990 रुपए और जेनबुक ड्युओ की कीमत 89,990 रुपए है।

जेनबुक प्रो ड्युओ और जेनबुक ड्युओ के साथ कंपनी ने लैपटॉप के नए रूप का मार्ग प्रशस्त कर दिया है और इनपुट के लिए कीबोर्ड के साथ-साथ सेकेंडरी टचस्क्रीन भी प्रदान की है। आसुस इंडिया के कंज्यूमर नोटबुक्स एंड रोग बिजनेस के प्रमुख अर्नोल्ड सू ने एक बयान में कहा कि  बदलते समय के साथ उद्योग को बदलने के लिए नवाचार की जरूरत होती है। मौजूदा कंपनियों में से एक के तौर पर हमें एहसास हुआ कि मौजूदा यथास्थिति को बदलना हमारे लिए अवसर और जिम्मेदारी दोनों है।

ASUS launches innovative dual screen laptops in India

कंपनी अपने जेनबुक सीरीज के 84,990 रुपए के युएक्स334, 84,990 रुपए के यूएक्स434 और 1,24,990 रुपए के यूएक्स 534 में इंटेल टेंथ जनरेशन प्रोसेसर दिया है। आसुस ने 54,990 रुपए में वीवोबुक एस431 और 69,990 रुपए में एस532 भी लॉन्च किए हैं।

जेनबुक प्रो ड्युओ में फुल-विथ 4के आसुस स्‍क्रीनपैड प्‍लस है, जो प्रमुख 4के यूएचडी ओएलईडी डिस्‍प्‍ले के साथ आसानी से काम करता है, जबकि जेनबुक ड्युओ में फुल-लेंथ 1920पी आसुसस्‍क्रीनपैड प्‍लस है, जो मेन 1080पी एफएचडी एलसीडी डिस्‍प्‍ले के साथ काम करता है।

जेनबुक प्रो ड्युओ चारों तरफ से फ्रेमलेस डिजाइन और अल्‍ट्रा-स्लिम बेजेल्‍स के साथ 4के यूएचडी नैनोएज ओएलईडी एचडीआर डिस्‍प्‍ले प्रदान करता है। इसका स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो 89 प्रतिशत है। जेनबुक ड्युओ 1080पी एफएचडी नैनोएज डिस्‍प्‍ले से सुसज्जित है और यह चारों तरफ से फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आता है।

Latest Business News