A
Hindi News पैसा गैजेट Asus ने लॉन्च किया नया वेरिएंट जेनफोन गो 4.5, शुरुआती कीमत 5,299 रुपए

Asus ने लॉन्च किया नया वेरिएंट जेनफोन गो 4.5, शुरुआती कीमत 5,299 रुपए

Mobile company Asus launches its new variant Zenphone Go 4.5. It is launched i two variants. One variant is of 5,299 rupees and other is of 5,699 rupees.

Asus ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया नया स्‍मार्टफोन जेनफोन गो 4.5, कीमत 5,299 रुपए से शुरू- India TV Paisa Asus ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया नया स्‍मार्टफोन जेनफोन गो 4.5, कीमत 5,299 रुपए से शुरू

नई दिल्ली। मोबाइल कंपनी आसुस ने भारत में जेनफोन गो 4.5 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध होगा। पहला 5 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जिसकी कीमत 5,299 रुपए होगी। दूसरे वेरिएंट में 8 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जिसकी कीमत 5,699 रुपए होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने आसुस जेनफोन गो 4.5 पिछले साल दिसंबर में 5,299 रुपए में लॉन्च किया था।

तस्वीरों में देखिए बेहतरीन सेल्फी स्मार्टफोन

selfie smartphones

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कंपनी का कहना है कि आसुस जेनफोन गो 4.5 को फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन, पेटीएम, शॉपक्लूज सहित कई अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन कंपनी के एक्सक्लूजिव स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर भी मिलेगा। यह स्मार्टफोन ग्लैमर रेड, पर्ल व्हाइट, लेमन यलो, ग्लेशियर ग्रे, सिल्वर ब्लू और शीर गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस नए वेरिएंट के कैमरा एप में लो-लाइट मोड, बैकलाइट (एचडीआर) मोड, ज़ीरो शटर लैग और ब्यूटिफिकेशन मोड दिए गए हैं।

क्या है आसुस जेनफोन गो 4.5 के फीचर्स

आसुस के इस फोन में 4.5 इंच का FWVGA का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है।   यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 8जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 1.2 GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्वॉड कोर प्रोसेसर है और साथ ही 1 जीबी रैम है।

कनेक्टिविटी के लिए आसुस जेनफोन गो 4.5 में 3जी, जीपीआरएस/ईडीजीई, जीपीएस-एजीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स हैं। इस डुअल सिम हैंडसेट में 2070 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। इसका डायमेंशन 136.5x67x11 एमएम और वजन 125 ग्राम है।

यह भी पढ़ें- Asus ने पेश किया बजट 4जी स्‍मार्टफोन जेनफोन गो 5.0

यह भी पढ़ें- मोटोरोला का सबसे मजबूत फोन Moto X Force खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा है 16000 रुपए का डिस्काउंट

Latest Business News