A
Hindi News पैसा गैजेट मात्र 17,498 रुपए में 32 इंच स्‍मार्ट TV खरीदने का है मौका, बिल्‍ट-इन वाईफाई और अन्‍य फीचर्स से है लैस

मात्र 17,498 रुपए में 32 इंच स्‍मार्ट TV खरीदने का है मौका, बिल्‍ट-इन वाईफाई और अन्‍य फीचर्स से है लैस

अगर आप कम बजट में स्‍मार्ट TV लेने का मन बना रहे हैं तो Kodak और Vu जैसे ब्रांडों पर विचार कर सकते हैं। इनकी कीमत 17,499 से 18,999 रुपए तक है।

मात्र 17,498 रुपए में 32 इंच स्‍मार्ट TV खरीदने का है मौका, बिल्‍ट-इन वाईफाई और अन्‍य फीचर्स से है लैस- India TV Paisa मात्र 17,498 रुपए में 32 इंच स्‍मार्ट TV खरीदने का है मौका, बिल्‍ट-इन वाईफाई और अन्‍य फीचर्स से है लैस

नई दिल्‍ली। लगातार उन्‍नत होती तकनीक के इस दौर में मोबाइल और TV की कीमतें लगातार घटती जा रही हैं। वहीं, समय के साथ-साथ इनके फीचर्स में बढ़ोतरी हो रही है। अगर आप कम बजट में स्‍मार्ट TV लेने का मन बना रहे हैं तो Kodak और Vu जैसे ब्रांडों पर विचार कर सकते हैं। तमाम फीचर्स से लैस इनके 32 इंच LED स्‍मार्ट TV की कीमत 17,499 से 18,999 रुपए तक है।

यह भी पढ़ें : iPhone से भी पतला टीवी लाने की तैयारी में Xiaomi, होंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Kodak 32HDXSMART TV के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

32 इंच स्‍क्रीन वाले इस स्‍मार्ट LED TV में दो HDMI और दो USB कनेक्‍टर है। इसका रेजोल्‍यूशन 1366×768 पिक्‍सेल है। इसमें आप चाहें तो 3G डोंगल लगा चकते हैं या फिर बिल्‍ट-इन वाई-फाई के जरिए इंटरनेट से कनेक्‍ट कर सकते हैं। 20 वाट के दो स्‍पीकर हैं जिनका RMS 20 वाट है। यह TV 57 वाट विजली की खपत करता है। इसे आप चाहें तो Flipkart से 17,499 रुपए में खरीद सकते हैं।

इस टीवी पर ऑनलाइन गेम खेलने से लेकर यूट्यूब, नेटफ्लिक्‍स, फेसबुक जैसी कई दूसरे ऐप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ऑटोमोबाइल मार्केट में उतरने की तैयारी में Xiaomi, लॉन्‍च कर सकती है इलेक्ट्रिक कार

Vu 32D6475_HD smart TV

18,999 रुपए में Flipkart पर उपलब्‍ध इस स्‍मार्ट TV पर कंपनी 3 साल की ऑनसाइट वारंटी दे रही है। Kodak के स्‍मार्ट TV पर वारंटी सिर्फ एक साल की है। इसमें Miracast और IPTV इन-बिल्‍ट है। मतलब आप जब चाहें अपने मोबाइल स्‍क्रीन को इस TV पर मिरर कर सकते हैं और इंटरनेट कनेक्‍शन के जरिए कोई भी TV चैनल देख सकते हैं। Kodak के स्‍मार्ट TV के सभी फीचर्स इसमें उपलब्‍ध हैं।

Latest Business News