A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में लॉन्च हुआ कूलपैड नोट 5, 13MP कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए

भारत में लॉन्च हुआ कूलपैड नोट 5, 13MP कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपए

त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले चीन की मोबाइल बनाने वाली कूलपैड ने भारत में नोट 5 लॉन्च किया है। कंपनी ने कूलपैड नोट 5 की कीमत 10,999 रुपए रखी है।

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले चीन की मोबाइल बनाने वाली कूलपैड ने भारत में नोट 5 लॉन्च किया है। कंपनी ने कूलपैड नोट 5 की कीमत 10,999 रुपए रखी है। इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर खरीद सकते हैं। नोट 5 की ओपन सेल 20 अक्टूबर से शुरू होगी।

कूलपैड नोट 5 के फीचर्स

  • कूलपैड नोट 5 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है।
  • इसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है।
  • यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय एंड्रॉयड स्मार्टफोन है।
  • हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है।
  • ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू दिया गया है।
  • इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और जरूरत पड़ने पर यूजर 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

अब बात कैमरे की…

  • स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
  • फ्रंट कैमरा ब्यूटिफिकेशन फ़ीचर से लैस है। मेटल यूनीबॉडी वाले इस फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
  • कंपनी ने इस सेंसर में वन टच फ़ीचर दिए जाने की जानकारी दी है।
  • इसके बारे में मात्र 0.5 सेकेंड में स्मार्टफोन अनलॉक करने का दावा किया गया है।
  • यह गेसचर शॉर्टकट को भी सपोर्ट करता है।
  • कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन में इस्तेमाल किए जा रहे सभी 4जी बैंड को सपोर्ट करता है।
  • यह 4जी वीओएलटीई फीचर से लैस है।
Display 5.5 Inch Internal Memory 32 GB
Processor 1.5 GHz
Octa-core
Camera 13 MP & 8 MP
OS Android 6.0 (marshmallow) Battery 4010 mAh
Ram 4 GB Technology 4G VoLTE

Latest Business News