A
Hindi News पैसा गैजेट एप्पल ने सिर्फ 3 दिन में बेचे 1 लाख आईफोन, लोगों ने पुराने नोटों से जमकर की खरीदारी

एप्पल ने सिर्फ 3 दिन में बेचे 1 लाख आईफोन, लोगों ने पुराने नोटों से जमकर की खरीदारी

ब्लैकमनी को खपाने के लिए लोगों ने आईफोन की भी खरीदारी की है। तीन दिनों के दौरान एक लाख से अधिक आईफोन बेचे गए। लोगों ने पुराने नोटों से खरीदारी की है।

Demonetization: एप्पल ने सिर्फ 3 दिन में बेचे 1 लाख आईफोन, लोगों ने पुराने नोटों से जमकर की खरीदारी- India TV Paisa Demonetization: एप्पल ने सिर्फ 3 दिन में बेचे 1 लाख आईफोन, लोगों ने पुराने नोटों से जमकर की खरीदारी

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद लोगों ने सोने में जमकर खरीदारी की थी, ये तो आप सबको पता है। लेकिन, क्या आपको पता है ब्लैकमनी को खपाने के लिए लोगों ने बड़े पैमाने पर आईफोन की भी खरीदारी की है। ट्रेड अनुमानों के अनुसार, नोटबंदी के बाद तीन दिनों के दौरान एक लाख से अधिक आईफोन बेचे गए, जो इनकी एक महीने में होने वाली बिक्री का तीन-चौथाई है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने की घोषणा की थी।

जानिए क्या है पूरा मामला

  • सरकार ने जब नोटबंदी की घोषणा की उसके तुरंत बाद लोग कैश को खपाने में जुट गए।
  • कुछ लोगों ने सोना खरीदा तो किसी ने आईफोन।
  • बंद हो चुके करंसी नोटों से आईफोन खरीदना एक सुरक्षित दांव था।
  • सेलर्स ने भी पिछली तारीख के बिल बनाकर बिजनस में अचानक आई इस तेजी का पूरा ‌फायदा उठाया।
  • अब पिछली तारीख के बिलों के जरिए बिक्री बंद हो गई है।
  • लेकिन रिटेलर्स का कहना है कि मार्केट में आईफोन की बिक्री में बढ़ोतरी जारी है।
  • इसकी वजह डीमॉनेटाइजेशन के चलते ग्रे मार्केट में कारोबार ठप होना है।

तस्‍वीरों में देखिए एप्‍पल आईफोन 7 को

Apple iPhone 7

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

दुकानों के पास खत्म हुआ स्टॉक

दिल्ली में एक सेलफोन स्टोर के मालिक ने बताया, ‘अधिकतर दुकानों में आईफोन का स्टॉक नहीं है। नोटबंदी की घोषणा वाले दिन ही बहुत से स्टोर्स में आधी रात तक आईफोन बिके थे। कुछ स्टोर्स में इन्हें प्रीमियम पर भी बेचा गया।’

एप्पल ने पूरा किया अपना सेल्स टारगेट

  • एप्पल नवंबर में अपना सेल्स टारगेट पूरा करने वाली एकमात्र स्मार्टफोन मेकर रही।
  • एप्पल की सेल्स 20-30 पर्सेंट बढ़ी है।
  • दूसरी ओर, नोटबंदी के कारण सेलफोन मार्केट पर बुरा असर पड़ा है।
  • सेल्स में पिछले वर्ष के मुकाबले 35-50 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई है।

Latest Business News