A
Hindi News पैसा गैजेट Facebook ने भारत में शुरू की Express WiFi की टेस्टिंग, ग्रामीण क्षेत्रों में भी देगी हाई-स्‍पीड इंटरनेट की सुविधा

Facebook ने भारत में शुरू की Express WiFi की टेस्टिंग, ग्रामीण क्षेत्रों में भी देगी हाई-स्‍पीड इंटरनेट की सुविधा

Facebook ने Express WiFi की टेस्टिंग शुरू कर दी है। Facebook का मकसद देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्पीड वाली इंटरनेट सुविधा उपलब्‍ध कराना है।

Facebook ने भारत में शुरू की Express WiFi की टेस्टिंग, ग्रामीण क्षेत्रों में भी देगी हाई-स्‍पीड इंटरनेट की सुविधा- India TV Paisa Facebook ने भारत में शुरू की Express WiFi की टेस्टिंग, ग्रामीण क्षेत्रों में भी देगी हाई-स्‍पीड इंटरनेट की सुविधा

नई दिल्‍ली। एक समय अपने फ्री बेसिक्‍स को लेकर नेट न्‍यूट्रैलिटी कानून का कथित तौर पर उल्‍लंघन करने के मामले में Facebook की जबरदस्‍त आलोचना हुई थी। अब इस विवाद के कई महीने बाद Facebook ने WiFi के नए मॉडल Express WiFi की टेस्टिंग शुरू कर दी है। Facebook का मकसद देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्पीड वाली इंटरनेट सुविधा उपलब्‍ध कराना है।

यह भी पढ़ें : आयकर संशोधन विधेयक पेश, अघोषित आय पर लगेेगा 30% टैक्‍स, 10% जुर्माना और 33% सरचार्ज

Internet.org पेज पर किया खुलासा

  • Facebook के Internet.org पेज के अनुसार, कंपनी की Express WiFi सेवा की टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी गई है।
  • फेसबुक तमाम ऐसी जगहें, जहां इंटरनेट उपलब्ध नहीं है वहां इसके विस्तार के लिए कैरियर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और स्थानीय कारोबारियों के साथ काम कर रही है।
  • फेसबुक ने कहा है कि जल्द ही दूसरी जगहों पर भी Express WiFi का विस्तार किया जाएगा।
  • हालांकि, फेसबुक ने अभी यह साफ नहीं किया है कि इस सुविधा के तहत कुछ वेबसाइट के लिए सीमित एक्सेस होगा या फिर जितना चाहें उतना इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • फेसबुक के अनुसार, Express WiFi के जरिए स्थानीय कारोबारी एक निश्चित आय के लिए अपने पड़ोसियों को अच्छे स्पीड वाले इंटरनेट एक्सेस करने में मदद करेंगे।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत के स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : Welcome Offer: जियो सिम बिना लिए भी एप सर्विसेज का फ्री में उठाएं फायदा, ये है तरीका

फेसबुक ने कहा

स्थानीय इंटरनेट सेवा प्रदाताओं या मोबाइल ऑपरेटर अब लोगों को फेसबुक द्वारा दिए गए सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से बेहतर इंटरनेट दे पाएंग।

लेजर ड्रोन प्रोडक्‍ट की टेस्टिंग कर रही है Facebook

  • Facebook दुनिया भर के लोगों को इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए लेजर ड्रोन जैसे प्रोडक्ट की टेस्टिंग कर रही है।
  • एक फेसबुक प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि कंपनी फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट मुहैया कराने के लिए Express WiFi की टेस्टिंग कर रही है।
  • फेसबुक के मुताबिक, लोग एक्सप्रेस डिजिटल वाउचर के जरिए वाई-फाई पर तेज, भरोसेमंद और किफायती इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए डेटा पैक खरीद सकते हैं।

Latest Business News