A
Hindi News पैसा गैजेट Moto X Force पर मिल रही है 22,400 रुपए तक की छूट, 21MP कैमरे और AMOLED डिसप्‍ले से है लैस

Moto X Force पर मिल रही है 22,400 रुपए तक की छूट, 21MP कैमरे और AMOLED डिसप्‍ले से है लैस

Flipkart पर Moto X Force स्‍मार्टफोन की कीमत में 22,400 की कटौती गई है। इसके 32GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 64GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।

Moto X Force पर मिल रही है 22,400 रुपए तक की छूट, 21MP कैमरे और AMOLED डिसप्‍ले से है लैस- India TV Paisa Moto X Force पर मिल रही है 22,400 रुपए तक की छूट, 21MP कैमरे और AMOLED डिसप्‍ले से है लैस

नई दिल्‍ली। Motorola फोन के दीवानों के लिए यह खबर बेहद खास है। Flipkart पर Moto X Force स्‍मार्टफोन की कीमत में 22,400 की कटौती गई है। इसके 32GB वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 64GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। Moto X Force के 32GB वैरिएंट के साथ 12,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है और 64GB वैरिएंट के यह डिस्‍काउंट 14,500 रुपए का है। मान लीजिए कि अगर आप पूरा डिस्काउंट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो Moto X Force  आप मात्र 999 रुपए में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : नई कर व्‍यवस्‍था लागू होने से पहले खरीदें ये चीजें, 1 जुलाई से हो जाएंगी महंगी

Moto X Force के 32GB वैरिएंट पर 22,000 रुपए और 64GB वेरिएंट पर 22,400 रुपए की छूट दी जा रही है। इसके अलावा आप एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। पिछले साल फरवरी में लॉन्‍च के समय Moto X Force के 32GB वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए और 64GB वैरिएंट की कीमत 53,999 रुपए थी। उस समय भी यह स्‍मार्टफोन एक्‍सक्‍लूसिवली Flipkart पर उपलब्‍ध कराया गया था।

Moto X Force के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Moto X Force में 5.4 इंच का QHD (1440×2560 पिक्सेल) डिसप्ले है। कंपनी का दावा है कि यह ‘ShatteShield’ डिसप्‍ले है जो एल्यूमीनियम रिजिड कोर, AMOLED स्क्रीन और दो लेयर वाले टचस्क्रीन पैनल से बना है। अगर यह हैंडसेट कंक्रीट के स्लैब पर भी गिर जाए तो इसका स्क्रीन नहीं टूटेगा। इस स्‍मार्टफोन में 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 3GB रैम है। दोनों ही वैरिएंट में इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 3760 mAh की है।

यह भी पढ़ें : मोबाइल रिचार्ज करने के लिए यहां करें एक Missed Call, ये है तरीका

Moto X Force का कैमरा

Moto X Force में एफ/2.0 एपरचर वाला 21MP का रियर कैमरा है। रियर कैमरा फेज डिटेक्ट ऑटो फोकस (PDAF) फीचर के साथ आता है और इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा है और इसके साथ भी फ्लैश मौजूद है।

Latest Business News