A
Hindi News पैसा गैजेट थॉमसन ने भारतीय TV बाजार में Xiaomi को दी कड़ी टक्‍कर, 13 से 28000 रुपए तक के लॉन्‍च किए 3 स्‍मार्ट टीवी

थॉमसन ने भारतीय TV बाजार में Xiaomi को दी कड़ी टक्‍कर, 13 से 28000 रुपए तक के लॉन्‍च किए 3 स्‍मार्ट टीवी

फ्रांस की प्रमुख कंपनी टेक्नीकलर एसए की अग्रणी फ्रेंच उपभोक्ता ब्रांड थॉमसन ने गुरुवार को भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की अपनी रेंज लांच की। इनकी कीमत 13 से 27 हजार रुपए रखी गई है।

Thomson Launches 3 Smart TV in India- India TV Paisa Thomson Launches 3 Smart TV in India

नई दिल्ली फ्रांस की प्रमुख कंपनी टेक्नीकलर एसए की अग्रणी फ्रेंच उपभोक्ता ब्रांड थॉमसन ने गुरुवार को भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी की अपनी रेंज लांच की। फ्रांस दूतावास के कारोबार खंड - बिजनेस फ्रांस के साथ मिलकर कंपनी ने स्मार्ट टीवी उतारे हैं। इनकी कीमत 13 से 27 हजार रुपए रखी गई है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि थॉमसन ने एसपीपीएल (सुपर प्लासट्रोनिक्स प्रा. लि.) के साथ एक एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग करार के तहत ये स्मार्ट टीवी उतारे हैं, जो एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 13 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

टेक्नीकलर फ्रांस के बौद्धिक संपदा और लाइसेंसिंग प्रमुख क्लैरे विलेनेयुव ने कहा कि टेक्नीकलर भारत में थॉमसन की उपस्थिति का विकास करने के लिए एसपीपीएल के साथ लंबी अवधि का लाइसेंस करार करके गर्व महसूस कर रहा है।

एसपीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देना, रोजगार के मौके पैदा करना और भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान करना एसपीपीएल की कोशिश और प्रतिबद्धता है। हमारा लक्ष्य कुल टीवी बाजार के 6-7 फीसदी पर कब्जा करना है और थॉमसन को भारत में नंबर 1 ऑनलाइन स्मार्ट टीवी ब्रांड बनाना है।

थॉमसन 43 यूएचडी 4के स्मार्ट टीवी डीफॉल्ट एपीके जीमेल, यूट्यूब, ट्वीटर, फेसबुक और नेटफ्लिक्स के साथ आता है और इसमें एंड्रायड एप इंस्टाल किए जा सकते हैं। थॉमसन 32 इंच स्मार्ट TV (32एम3277) की कीमत 13,490 रुपए, 40 इंच स्मार्ट TV (40टीएम4099) की कीमत 19,990 रुपए और 43 यूएचडी 4के TV(43 टीएम4377) की कीमत 27,999 रुपए रखी गई है।

फ्लिपकार्ट के टीवी और लार्ज अप्लाएंसेज के प्रमुख संदीप कारवा ने बताया कि थॉमसन के साथ हमारी एक्सक्लूसिव साझेदारी हमारे खरीदारों को आकर्षक कीमत में स्मार्ट टेक्नालॉजी के पूरे पैकेज और जोरदार खासियतों की पेशकश करती है।

फ्रांस दूतावास की डिप्टी चीफ ऑफ मिशन क्लैरी थुआउडेट ने कहा कि यह ब्रांड अपनी फ्रेंच विरासत, नवीनता और नेतृत्व के लिए जाना जाता है तथा दूतावास के संबंधित विभाग को थॉमसन को कोई भी आवश्यक सहायता मुहैया कराने में खुशी होगी, जिसमें संभावित साझेदार तलाशना या भारत में नए बाजार तलाशना शामिल है।

Latest Business News