A
Hindi News पैसा गैजेट Gadget this Week: Samsung ने घटाई फोन की कीमत, एचपी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप, ये हैं टेक वर्ल्‍ड की बड़ी खबरें

Gadget this Week: Samsung ने घटाई फोन की कीमत, एचपी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप, ये हैं टेक वर्ल्‍ड की बड़ी खबरें

Samsung cut Galaxy On7 prices by 1000 rupees, Here is the list of gadgets launched this week

Gadget this Week: Samsung ने घटाई फोन की कीमत, HP ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप, टेक वर्ल्‍ड की बड़ी खबरें- India TV Paisa Gadget this Week: Samsung ने घटाई फोन की कीमत, HP ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप, टेक वर्ल्‍ड की बड़ी खबरें

नई दिल्ली। गैजेट के शौकीनों के लिए यह हफ्ता कई खुश कर देने वाली खबरों से भरपूर रहा। इस हफ्ते मार्केट लीडर Samsung  और एचटीसी कंपनी ने अपने स्‍मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की। वहीं श्याओमि, इंटेक्स और रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने नए स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे। इस हफ्ते एचपी ने भी अपना नया अपना बजट लैपटॉप Chromebook 11 G5 पेश किया है। यह सप्‍ताह टेक्‍नोलॉजी की दुनिया के लिए भी काफी महत्‍वपूर्ण रहा। इंडिया टीवी पैसा की टीम इस सप्‍ताह टेक्‍नोलॉजी वर्ल्‍ड की इन्‍हीं खास खबरों को साथ लेकर आई है, जिन्‍हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Samsung ने 1000 रुपए घटाई Galaxy On7 की कीमत, सिर्फ 9990 रुपए में मिलेगा स्मार्टफोन

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 की कीमत घटा दी है। कंपनी ने फोन की कीमत 10,990 रुपए से घटाकर 9,990 रुपए कर दी है। यानी सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है। फोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। बाजार में फोन अभी दो कलर ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/29gaNnM

HTC डिजायर 626 स्मार्टफोन 2000 रुपए हुआ सस्ता, अब खरीद सकते हैं 11,990 रुपए में

ताइवान की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी HTC ने डिजायर 626 डुअल सिम स्मार्टफोन पर 2000 रुपए की कीमत की कटौती का एलान कर दिया है। कंपनी ने इसकी घोषणा ट्वीट के जरिए की है। कटौती के बाद यह फोन 11,990 रुपए में मिलेगा।

आप को बता दें कि कंपनी ने इस फोन पर दूसरी बार कीमतें घटाई हैं। इससे पहले इस फोन पर 1000 रुपए कम किए गए थे। यह फोन भारत में 5 फरवरी को 14,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के चार दिन बाद ही कंपनी ने इसपर 1000 रुपए कम कर दिए थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/29gItQQ

iBall ने लॉन्च किया अपना नया Andi 5G Blink स्मार्टफोन, कीमत 6,299 रुपए

भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी आईबॉल ने अपना पहला नया 4 जी स्मार्टफोन एंडी 5जी ब्लिंक 4जी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 6,299 रुपए रखी है। यह फोन रोज गोल्ड और स्पेशल गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। इस फोन को कीमत और फीचर्स के साथ कंपनी के वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/29dHfW3

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Max स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 14,999 रुपए

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Xiaomi  ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Mi Max लॉन्च कर दियाहै। इस फोन में 6.44 इंच का डिस्‍प्‍ले स्क्रीन दिया गया है। इसके साथ श्याओमि ने अपने कस्टमाइज्ड ROM MIUI 8 को भी पेश किया है। Xiaomi Mi Max की मेटल बॉडी है। Mi Max सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/29l9aTd

Intex ने लॉन्च किया एक्वा 3G प्रो Q, 4 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की कीमत 2,999 रुपए

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी इंटेक्स ने नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन एक्वा 3G प्रो Q स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत कीमत 2,999 रुपए रखी है। यह इंटेक्स एक्वा 3G प्रो का अपडेटेड वर्जन है। इंटेक्स ने फोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कंपनी ने कहा कि 4 इंच डिस्प्ले होने के बावजूद फोन की कीमत काफी कम है। इससे पहले कंपनी एंट्री लेवल के दो स्मार्टफोन एक्वा क्लासिक और एक्वा सेंस लॉन्च कर चुकी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/29aCU6Y

HP ने लॉन्च किया Chromebook 11 G5, कीमत 12,800 रुपए

अमेरिका की टेक्‍नोलॉजी कंपनी HP ने अपना बजट लैपटॉप Chromebook 11 G5 पेश कर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 189 डॉलर यानि कि 12,800 रुपए रखी है। इसकी ऑनलाइन बिक्री जुलाई से और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर अक्टूबर से शुरू होगी।

इस लैपटॉप में क्रोम ओएस इंटरफेस मौजूद होगा, यानि कि लैपटॉप एंड्रॉयड एप को सपोर्ट करेगा। हाल ही में गूगल ने उन क्रोमबुक की सूची जारी की थी जो गूगल प्ले सपोर्ट के साथ आते हैं। साथ ही उस वक्त यह भी बताया गया था कि सभी नए डिवाइस पर यूजर एंड्रॉयड एप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। लैपटॉप के एक वेरिएंट में टचस्क्रीन के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/298lpAR

Intex ने लॉन्च किया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Aqua Classic, कीमत 4,444 रुपए

भारतीय टेक्‍नोलॉजी कंपनी इंटेक्स ने एक्वा-सीरीज में अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन एक्वा क्लासिक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने उस फोन को 4,444 रुपये में वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द ही खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन शैंपेन, ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/297l8xl

रिलायंस ने लॉन्च किया LYF Flame5 स्मार्टफोन, कीमत 3,999 रुपए

देश के बजट समार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए रिलायंस रिटेल ने LYF ब्रांड का नया स्मार्टफोन Flame 5 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपये है। यह नया स्मार्टफोन कंपनी के देश भर में फैले रिटेल स्टोर पर ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फ्लेम 5 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका HD वॉयस कॉल के साथ Volte (वॉयस ओवर एलटीई) सपोर्ट है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/29aKiPx

रिलायंस ने लॉन्‍च किया अभी तक का सबसे सिक्‍योर LYF अर्थ 2 फोन, आखों के इशारों पर करेगा काम

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिेटेल ने अपनी LYF सीरीज का नया स्‍मार्टफोन LYF अर्थ 2 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। यह लाइफ ब्रांड का अभी तक का सबसे महंगा फोन है। इस LYF स्‍मार्टफोन की कीमत 21,599 रुपए है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्मार्ट+ सिक्योरिटी तकनीक है। इस स्‍मार्टफोन में साधारण पैटर्न/पिन बेस्ड लॉक के अलावा एक रेटिना लॉक और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा आप LYF फोन में अपनी फोटो गैलरी और सोशल मीडिया एप को भी इनक्रिप्ट कर सिक्‍योर कर सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/29bD7V8

Latest Business News