A
Hindi News पैसा गैजेट 4010 mAh की बैटरी और 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस जियोनी A1 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च

4010 mAh की बैटरी और 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस जियोनी A1 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने मंगलवार को जियोनी A1 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 31 मार्च से शुरू होगी।

4010 mAh की बैटरी और 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस जियोनी A1 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च- India TV Paisa 4010 mAh की बैटरी और 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस जियोनी A1 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने मंगलवार को जियोनी A1 स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अभी हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है और न ही इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी दी है। इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 31 मार्च से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें :क्वालकॉम ने 4G फीचर फोन्स के लिए उतारा चिपसेट, लॉन्च होंगे 3500 रुपए से सस्ते हैंडसेट

जियोनी A1 को जियोनी A1 प्लस के साथ मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2017 में लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि इस स्‍मार्टफोन को बेहतरीन सेल्‍फी फोटोग्राफी और शानदार बैटरी लाइफ के लिए जाना जाएगा।

यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्‍च किया P10 स्‍मार्टफोन का बजट वेरिएंट, इसमें है 5.2 इंच की स्‍क्रीन

फीचर्स एवं स्‍पेसिफिकेशंस

जियोनी A1 में 4010 mAh की बैटरी दी गई है और इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है। इसका चार्जर 18 वाट का है जिसकी मदद से बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे का वक्‍त लगेगा। जियोनी A1 में 16MP फ्रंट कैमरे के अलावा 13MP का रियर कैमरा है।

यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाला डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच के फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सेल) डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो P10 चिपसेट दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 64GB जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Latest Business News