A
Hindi News पैसा गैजेट शुरू हुआ फ्लिपकार्ट का एक्सचेंज ऑफर, स्मार्टफोन पर मिल रहा है 13000 रुपए तक का डिस्काउंट

शुरू हुआ फ्लिपकार्ट का एक्सचेंज ऑफर, स्मार्टफोन पर मिल रहा है 13000 रुपए तक का डिस्काउंट

ईकॉमर्स कंपनी Flipkart ने सैमसंग के गैलेक्सी On5, On7 और On8 पर सबसे बड़ा एक्सचेंज ऑफर शुरू किया है। फोन पर 13000 रुपए तक छूट मिलेगी।

शुरू हुआ Flipkart का एक्सचेंज ऑफर, स्मार्टफोन पर मिल रहा है 13000 रुपए तक का डिस्काउंट- India TV Paisa शुरू हुआ Flipkart का एक्सचेंज ऑफर, स्मार्टफोन पर मिल रहा है 13000 रुपए तक का डिस्काउंट

नई दिल्ली। कम कीमत पर सैमसंग के दमदार स्मार्टफोन फोन खरीदने की सोच रहें हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी Flipkart ने सैमसंग के गैलेक्सी On5, On7 और On8 पर सबसे बड़ा एक्‍सचेंज ऑफर शुरू किया है। इसके तहत आपको 13,000 रुपए तक की छूट मिलेगी।

किस फोन पर कितनी मिलेगी छूट

  • सैमसंग के गैलेक्सी On5, On7 और On8 पर 13,000 रुपए का एक्स चेंज ऑफर मिल रहा है।
  • गैलेक्सी On8 की बाजार में कीमत 15,900 रुपए है जबकि एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 2900 रुपए में मिल रहा है।
  • इसी तरह On7 को सिर्फ 990 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • इसकी बाजार में कीमत 8990 रुपए है।
  • फ्लिपकार्ट इस पर 8000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है।
  • वहीं On5 को मात्र 490 रुपए में घर ले जा सकते हैं।
  • इस पर 7000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

तस्वीरों में देखिए 10,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन

Smartphone Under 10000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

गैलेक्सी ऑन7 के फीचर्स

  • सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 में 5.5 इंच डिस्प्ले है जिसकी रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा के अलावा सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
  • अधिक बैकअप के लिए इसमें बैटरी 3000mAh लगाई गई है।
  • इसकी इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में ब्लूटूथ, GPS,3G, Wi-Fi 802 जैसे फीचर हैं।

ये हैं नियम व शर्तें

  •     एक्‍सचेंज ऑफर के तहत यह अधिकतम डिस्‍काउंट है।
  •     आपकी फोन की स्थिति के अनुसार  वास्‍तविक एक्‍सचेंज मूल्‍य तय होगा।
  •     एक्‍सचेंज मूल्‍य के संबंध में अंतिम निर्णय ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का होगा।

Latest Business News