A
Hindi News पैसा गैजेट iPhone पर मिल रहा है 24000 रुपए तक का डिस्काउंट, यहां से कर सकते हैं खरीदारी

iPhone पर मिल रहा है 24000 रुपए तक का डिस्काउंट, यहां से कर सकते हैं खरीदारी

दिवाली से पहले तमाम ई-कॉमर्स कंपनियां ऑफर्स लेकर आई हैं। इसके तहत आईफोन पर 24,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा मोटो और सैमसंग पर भी छूट।

नई दिल्ली। अगर आप भी एप्पल आईफोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन कीमत अधिक होने के कारण नहीं ले पा रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दिवाली से पहले तमाम ई-कॉमर्स कंपनियां ऑफर्स लेकर आई हैं। इसके तहत आपको आईफोन पर 24,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। ये डिस्काउंट आईफोन के सभी मॉडल्स पर उपलब्ध है। स्नैपडील की अनबॉक्स दिवाली सेल में आईफोन 5एस (16GB) 18,499 रुपए में मिल रहा है। इसकी बाजार में कीमत 25,000 रुपए है।

आईफोन पर 24,000 रुपए तक का डिस्काउंट

  • एप्पल आईफोन 5एस के अलावा आईफोन 6 (16GB) पर 17,000 रुपए तक का डिस्काउटं मिल रहा है।
  • स्नैपडील से आप इस फोन को 57,000 रुपए की जगह सिर्फ 39,300 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • ऐसे ही आईफोन 6 (64GB) पर 19,962 रुपए की भारी छूट मिल रही है।
  • सेल में इसकी कीमत 42,338 रुपए रह गई है। वहीं आईफोन 6एस (16GB) पर स्नैपडील 24,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
  • 62,000 रुपए वाले इस फोन को आप सिर्फ 37,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

तस्वीरों में देखिए ई-कॉमर्स कंपनियों की SALE

Festive Sale

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

मोटोरोला के फोन पर 56 फीसदी छूट

  • मोटो टर्बो (64 GB) को आप फ्लिपकार्ट से महज 13,999 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असली  कीमत 31,999 रुपए है।
  • यानी इस स्मार्टफोन पर आपको 56 फीसदी छूट मिल रही।
  • वहीं मोटो G टर्बो (16GB) इस फोन को आप 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • ये डील आपको एमेजन पर मिलेगी। इसकी कीमत 12,999 रुपए थी जो इस सेल में कम कीमत पर उपलब्ध है।
  • ई-कॉमर्स कंपनियां सैमसंग के स्मार्टफोन पर भी भारी डिस्काउंट दे रही हैं।
  • गैलेक्सी ऑन 5 को को फ्लिपकार्ट पर 6,990 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 11,000 रुपए थी। इसके अलावा मोटोX प्ले (32GB) पर 4,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।
  • इतना ही नहीं आप 12000 रुपए की छूट एक्सचेंज ऑफर में पा सकते हैं।

Latest Business News