A
Hindi News पैसा गैजेट एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अगस्त में लॉन्च होगा गूगल का 'नियरबाई शेयरिंग' टूल

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अगस्त में लॉन्च होगा गूगल का 'नियरबाई शेयरिंग' टूल

टूल की मदद से कंटेंट करीब मौजूद दूसरे फोन में तेजी के साथ शेयर किया जा सकेगा

<p>google</p>- India TV Paisa Image Source : AP google

नई दिल्ली। गूगल अगस्त में एप्पल एयरड्रॉप जैसे फाइल शेयरिंग फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च करने की तैयारी में है। जीएसएम अरिना की रिपोर्ट अनुसार, यह टूल पहले बीटा वर्जन में उपलब्ध होगा। यह फीचर केवल ऐसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जो एंड्रॉइड 6 या फिर ऊपर उपयोग कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें ओएस वर्जन की आवश्यकता होगी।

गूगल नियरबाई शेयर बीटा टेस्ट के लिए लाएगा। इस अपडेट को प्राप्त करने के लिए एंड्रॉइड यूजर्स प्ले स्टोर में जाएंगे, जिसे डॉउनलोड करके उपयोग किया जाएगा। इस फीचर से एंड्रॉइड यूजर्स आसानी से अपनी फाइल, फोटो, लिंक नियरबाई फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। यह फीचर बिल्कुल एप्पल एयरड्राप जैसे है, जो ब्लूटूथ, वाईफाई की मदद से फाइल ट्रांसफर करता है।

यूजर्स सबसे पहले फाइल सेलेक्ट करेंगे और शेयर के ऑप्शन में टैप करते ही नियरबाई शेयर का ऑप्शन दिखाई देखा, जिसे क्लिक करते ही पास मौजूद डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा। कंटेट को पाने वाले के पास नोटिफिकेशन जाएगी कि वो दूसरे फोन से कंटेट पाने की अनुमति देते हैं या नहीं। डिवाइस के अनुमति देने के कुछ सेकेंड मात्र में फाइल ट्रांसफर हो जाएगा। इस नए फीचर की मदद से यूजर अपने करीब मौजूद दूसरे लोगों को तेजी से और आसानी के साथ कंटेट भेज सकेंगे और पा सकेंगे।

Latest Business News