A
Hindi News पैसा गैजेट भारतीय बाजार में इसी महीने आएगा Honor 6X स्‍मार्टफोन, डुअल कैमरे और दमदार बैटरी से है लैस

भारतीय बाजार में इसी महीने आएगा Honor 6X स्‍मार्टफोन, डुअल कैमरे और दमदार बैटरी से है लैस

Amozon पर Honor 6X को तस्वीर के साथ एक नए पेज पर लिस्ट किया गया है। इसमें 24 जनवरी को डुअल रियर कैमरे वाले नए Honor प्रोडक्ट के उपलब्ध होने की जानकारी है।

Fast & Powerful : भारतीय बाजार में इसी महीने आएगा Honor 6X स्‍मार्टफोन, डुअल कैमरे और दमदार बैटरी से है लैस- India TV Paisa Fast & Powerful : भारतीय बाजार में इसी महीने आएगा Honor 6X स्‍मार्टफोन, डुअल कैमरे और दमदार बैटरी से है लैस

नई दिल्‍ली। CES 2017 में चीन की कंपनी हुवावे ने Honor 6X स्‍मार्टफोन पेश किया था। इस पावरफुल स्‍मार्टफोन को चीन के बाजार में अक्‍टूबर महीने में ही लॉन्‍च कर दिया गया था। अब कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि Honor 6X 24 जनवरी से एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर Amazon पर उपलब्‍ध होगा।

Amozon India पर Honor 6X को टीजर तस्वीर के साथ एक नए पेज पर लिस्ट किया गया है। इसमें 24 जनवरी को डुअल रियर कैमरे वाले नए Honor प्रोडक्ट के उपलब्ध होने की जानकारी है।

यह भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट पर लगी आईफोन की सेल, 23 हजार रुपए सस्ता मिल रहा है iPhone 6S

Honor 6X के दो वैरिएंट होंगे लॉन्‍च

  • भारत में Honor 6X के दो वैरिएंट आएंगे।
  • एक 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस होगा और दूसरे में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होगी।
  • Honor 6X में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन 2.5डी कर्व्ड ग्लास IPS डिस्प्ले है।
  • इसमें कंपनी ने 1.7GHz ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
  • ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 इंटिग्रेटेड है।
  • यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 4.1 पर चलेगा।
  • Honor 6X में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है।
  • आप एक समय में दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे।

तस्‍वीरों में देखिए iPhone के 10 साल का सफर और इसमें तकनीक के नजरिए से आया बदलाव

History of iPhone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : 6 फरवरी को लॉन्‍च हो रहा है iPhone से भी फास्‍ट Mi 6 स्‍मार्टफोन, 128 और 256GB के होंगे दो वैरिएंट

कैमरा और बैटरी

  • Honor 6X में डुअल कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे में एक सेंसर 12MP का है और दूसरा 2MP का।
  • यह फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF) और LED फ्लैश से लैस है।
  • सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में पावर के लिए 3270 mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Latest Business News