A
Hindi News पैसा गैजेट फेसबुक मैसेंजर से लॉग आउट करने में दिक्कत, ये रहा आपकी समस्या का पूरा समाधान

फेसबुक मैसेंजर से लॉग आउट करने में दिक्कत, ये रहा आपकी समस्या का पूरा समाधान

दूसरे एप की तरह फेसबुक मैसेंजर में लॉग आउट करने का कोई सीधा बटन या विकल्प नहीं दिया जाता। हालांकि फोन और एप पर दी गई दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल कर फेसबुक मैसेंजर से लॉगआउट किया जा सकता है।

<p>फेसबुक मैसेंजर से...- India TV Paisa Image Source : GOOOGLE फेसबुक मैसेंजर से कैसे लॉग आउट करें

नई दिल्ली। फेसबुक मैसेंजर से लॉग आउट करने में अक्सर लोगों को काफी दिक्कत होती है। दरअसल कई दूसरे एप की तरह फेसबुक मैसेंजर में लॉग आउट करने का कोई सीधा बटन या विकल्प नहीं दिया जाता। फेसबुक मैसेंजर को लॉग आउट न करने पर फोन किसी दूसरे के हाथ जाने पर आपके लिए समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आप अपने डिवाइस से मैसेंजर को लॉग आउट करना चाहते हैं तो आपको थोडी अतिरिक्त कोशिश करनी पड़ेगी।

क्या है सबसे खास बात

एंड्रायड और आईओएस डिवाइस के लिए फेसबुक मैसेंजर एप से लॉगआउट के लिए कोई सीधा ऑप्शन नहीं है। हालांकि डिवाइस और एप में सुरक्षा को लेकर कुछ ऐसे फीचर दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल कर आप मैसेंजर से लॉगआउट करने या फिर ऐसी ही सुविधा पाने में कर सकते हैं।

एंड्रायड डिवाइस पर कैसे करें लॉग आउट

  • अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • सेंटिंग्स में एप्स और नोटिफिकेशन के ऑप्शन को चुनें।
  • फोन की एप्लीकेशन में मैसेंजर एप की तलाश करें।
  • मैसेंजर एप पर क्लिक करें तो आपको स्टोरेज का विकल्प दिखेगा।
  • स्टोरेज पर क्लिक कर clear data और clear cache का सिलेक्ट करें। इस विकल्प का चुनाव करने पर आपके एप्लीकेशन के पूरे डाटा डिलीट हो जाएंगे। अगर डाटा  या फाइल जरूरी नहीं हैं तो आप इसे सिलेक्ट कर सकते हैं। 
  • इसके बाद वापस आप मैसेंजर पर जाएंगे तो आपको फिर से लॉगइन करना होगा।

फेसबुक एप के जरिए मैसेंजर से लॉगआउट कैसे करें

  • अपने फोन पर फेसबुक एप खोलें
  • More बटन पर क्लिक करें, ये स्क्रीन के एक कोने पर तीन लाइन के रूप में दिया गया होगा।
  • सेटिंग्स और प्राइवेसी पर क्लिक करें
  • सिक्योरिटी को सलेक्ट कर लॉगइन करें
  • यहां पर आपको वो सभी डिवाइस की लिस्ट दिखेंगी जहां आप लॉग इन होंगे
  • लिस्ट में जाकर मैसेंजर सेशन को सलेक्ट करें और लॉग आउट पर क्लिक करें

आईओएस पर फेसबुक मैसेंजर से कैसे लॉग आउट करें

  • अपने आईओएस डिवाइस पर फेसबुक एप को खोलें
  • More के बटन पर क्लिक करें
  • सेटिंग्स और प्राइवेसी पर जाएं
  • सिक्योरिटी पर जाकर लॉगइन करें
  • यहां पर आपको वो सारी डिवाइस की लिस्ट दिखेगी जहां आपने लॉगइन किया है।
  • लिस्ट में जाकर मैसेंजर सेशन का चुनाव कर लॉगआउट पर क्लिक करें।

Latest Business News